जयपुर. राजस्थान पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन और बढ़ाई गई चालान राशि को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में अब इस अभियान को 20 अगस्त तक आगे बढ़ाया गया है.
पुलिस मुख्यालय ने जागरूकता अभियान को 20 अगस्त तक बढ़ाने के निर्देश जारी करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सरकार द्वारा बढ़ाई गई जुर्माना राशि के बारे में जानकारी देने को कहा है. जिसे देखते हुए सभी जिला पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के नए तरीके खोजे जा रहे हैं.
पढ़ेंः-मेरे मन में सब के लिए मान-सम्मान है जिसने जो कहा वो अपनी जाने मैं ईगो नहीं रखता: सचिन पायलट
पुलिस मुख्यालय द्वारा जागरूकता अभियान को 20 अगस्त तक बढ़ाए जाने के बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जयपुर की जनता को जागरूक किया जा रहा है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस विभिन्न अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के मैसेज के माध्यम से जयपुर की जनता को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर सुरक्षित चलने को लेकर प्रेरित कर रही है.
जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और इसके साथ ही अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के वीडियो मैसेज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर किए गए हैं.जिसमें जयपुर की जनता से यातायात नियमों की पालना करने और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का सम्मान करने का संदेश दिया गया है.
पढ़ेंः -पायलट की 'घर वापसी' के बाद BJP पर बरसे गहलोत, कहा- हमारे साथियों ने धज्जियां उड़ा दी...
जयपुर की जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की कैंपेन से जुड़ने के लिए जयपुर ट्रेफिक पुलिस के अधिकारियों द्वारा बॉलीवुड के विभिन्न अभिनेताओं से संपर्क किया गया है.