जयपुर. राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रदेश है. 1 सितंबर से प्रदेश की नई पर्यटन नीति और नया पर्यटन सत्र शुरू हो गया है. अब धीरे-धीरे प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर बीते साल सितंबर महीने से ही पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई थी. लेकिन इस बार कोरोना के चलते उसमें थोड़ी रुकावट देखने को मिली है. गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर तीन चार्टर विमानों के जरिए पर्यटक भी पहुंचे हैं.
पढ़ें: राजस्थान के जालोर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, ये है वजह...
जबलपुर से तीन चार्टर्ड विमानों से पर्यटक राजस्थान घूमने आए हैं. सभी पर्यटकों को होटल ओबराय में ठहरने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. इनमें पहला विमान जबलपुर से जयपुर पहुंचा, जिसमें दिनेश मिश्रा, यश पाठक, सहित सात लोग जयपुर आए हैं. वहीं दूसरे चार्टर्ड विमान में 6 लोग जयपुर पहुंचे हैं. इसके साथ ही तीसरे चार्टर विमान से 2 औद्योगिक घराने से जुड़े निजी लोग भी कार्यक्रम के लिए जयपुर पहुंचे हैं.
वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर बीते दिन यानी बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से जुड़े थे. बता दें कि AAI के चेयरमैन अरविंद सिंह के ने बुधवार को देश के प्रमुख एयरपोर्ट के निदेशक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी. इस दौरान उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार और पर्यटन सीजन को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए थे. ऐसे में आज जयपुर एयरपोर्ट पर तीन चार्टर्ड विमानों का मूवमेंट भी हुआ है. इसके साथ ही पर्यटन इंडस्ट्री जो कोरोना में पटरी से उतर गई थी उसके वापस लौटने के आसार हैं.