जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को उद्घाटन किया. उसी फेस्टिवल की स्पॉन्सरशिप राजस्थान के पर्यटन विभाग ने इसे रोक दिया. सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने स्वयं इस बारे में ट्विटर पर ट्वीट किया है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राजस्थान का पर्यटन विभाग भी प्रायोजक के रूप में शामिल रहा है और इसके बदले फेस्टिवल को कुछ निश्चित राशि दी जानी थी. लेकिन, यह राशि रोक ली गई.
खुद पर्यटन मंत्री ने ट्वीट पर बताया कि नाराजगी जैसा कुछ नहीं है. बस इतना ही है कि यह फेस्टिवल जयपुर या राजस्थान की हमारी विपणन नीति से मेल नहीं खाता. जो मार्केटिंग रहना चाहते थे. उतनी राशि देने की स्थिति में नहीं है. बताया जा रहा है कि फेस्टिवल में विश्वेंद्र सिंह को आना भी था लेकिन आए नहीं.
पढ़ें- JLF 2020- देश का वर्तमान माहौल सिर्फ पॉलिटिकल खेल : ओम स्वामी
इस मामले पर फेस्टिवल के आयोजक संजॉय के रॉय ने कहा कि जरूर कुछ गलतफहमी हुई है. लेकिन ऐसा नहीं है. फेस्टिवल में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों आए और उन्होंने इसका पूरा समर्थन किया है. पर्यटन मंत्री को भी फेस्टिवल में आना था लेकिन वो किसी कारण से नहीं आ पाए.