राजस्थान में आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत रविवार को बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायकों को लेकर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तीनों राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस जीतेगी. यह भी कहा कि कोई नाराज नहीं है. जब सरकार संकट में भी तब साथ नहीं छोड़ा तो अब भाजपा को इनसे उम्मीद नहीं लगानी चाहिए.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राज्य में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल और टीएस सिंह देव को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा में भी राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है.
सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क में जोन नंबर 6 में टाइगर टी-34 की मौत हो (Tiger T 34 Kumbha dies) गई. टाइगर के शव मिलने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को राजबाग नाका वन चौकी लाया गया. जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव का दाह संस्कर कर दिया गया.
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित किया, नवीन जिंदल को निष्कासित
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने अपने प्रवक्ता नुपूर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. साथ ही पार्टी ने नवीन जिंदल को भी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. वहीं, नूपुर शर्मा ने अपने बयान को लेकर खेद जताया है.
रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान की नई जलवायु परिवर्तन पॉलिसी भी लांच की (Climate change policy launch in Rajasthan) गई. इस मौके पर प्रदूषण का डाटा कलेक्ट करने के लिए मोबाइल यूनिट का उद्घाटन कर उन्हें उदयपुर और जोधपुर के लिए अल्बर्ट हॉल से रवाना किया गया. इस दौरान मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मुख्य सचिव उषा शर्मा और हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स डीएन पांडेय ने पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया.
जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में हिजबुल कमांडर तालिब हुसैन गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी तालिब हुसैन को गिरफ्तार किया है, वह किश्तवाड़ जिले का रहने वाला है. तालिब हुसैन को सक्रिय आतंकवादी घोषित करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी.
जयपुर के ग्रामीण इलाकों में किसान सिंचाई के लिए फार्म पॉन्ड का प्रयोग कर रहे हैं. इससे किसान अपनी फसल को जरूरत के समय पानी देकर अच्छी फसल उगा रहे हे हैं. सरकार की तरफ से फार्म पॉन्ड के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है. इससे किसान पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता.
सोमवार दोपहर 2 बजे भाजपा से जुड़े सभी विधायक प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित होंगे और शाम 5 बजे वहां से आगरा रोड में जामडोली स्थित एक होटल रिसॉर्ट (BJP Fencing In Jaipur) में पहुंचेंगे. खाने की होटल रिसोर्ट कौन सा होगा उसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.
राज्यसभा चुनाव के पूर्व राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी रविवार को विधायकों की खरीद फरोख्त की सुगबुगाहट को लेकर एसीबी मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने डीजी एसीबी बीएल सोनी से मुलाकात कर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाते हुए एक परिवाद दर्ज कराया .
पश्चमी बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ पहुंचे नाथद्वारा, श्रीनाथजी के किए दर्शन
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ सपत्नी राजसमंद पहुंचे और नाथद्वारा नगर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया.