ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिसकर्मियों के साथ दौड़ेंगे जयपुराइट्स, संडे को पुलिस कप के साथ हाफ मैराथन - Tomorrow Marathon will start

जयपुर में रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन होगा. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी दौड़ लगाएंगे. पुलिस कप संडे सुबह 5 बजे शुरू होगा. ये मैराथन 3 कैटेगरी में आयोजित होगी. जिसमें बड़ी संख्या में जयपुराइट्स दौड़ लगाएंगे.

कल पुलिस कप के साथ होगा मैराथन का आगाज Tomorrow Marathon will start with Police Cup
पुलिस कप के साथ हाफ मैराथन
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 3:02 PM IST

जयपुर. एनबीटी कैन संस्था और पिंक सिटी रनर्स की ओर से रविवार को रामनिवास बाग से हाफ मैराथन आयोजित होगी. इस मैराथन की शुरुआत सुबह 5 बजे पुलिस कप से होगी. इसमें पुलिसकर्मी और अधिकारी बड़ी संख्या में दौड़ लगाएंगे. इसके बाद सुबह 5.15 बजे हाफ मैराथन शुरू होगी. इस साल मैराथन का ये चौथा संस्करण होगा.

पुलिस कप के साथ हाफ मैराथन

ये मैराथन 3 कैटेगरी में होगी. पहले पुलिस कप मैराथन के बाद हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की होगी, जो सुबह 5.15 बजे शुरू होगी. इसके बाद सुबह 6:30 बजे 10 किलोमीटर की कुल रन होगी. तीसरी कैटेगरी के तहत सुबह 7:15 पर ड्रीम रन 5 किलोमीटर की होगी.

पढ़ें: ...जब एक दूजे के होने से पहले पहनाई प्याज और लहसुन की जयमाला

मैराथन के लिए आने वाले लोग रामलीला मैदान में बनी पार्किंग में गाड़ी पार्क कर सकेंगे. मैराथन के तहत सुबह 5 से 8 बजे तक जेल मार्ग बंद रहेगा. इस मैराथन में देश-दुनिया के नामचीन मैराथन रनर्स के साथ इंडिया के पैरा ओलंपियन सुंदर सिंह गुर्जर और संदीप सिंह मान भी नजर आएंगे. ये दोनों मैराथन का फ्लैग ऑफ करेंगे.

मैराथन ऑर्गन डोनेशन के मैसेज के साथ आयोजित हो रही है. हाफ मैराथन में 18 साल से ज्यादा उम्र के रनर्स हिस्सा ले सकेंगे. वहीं कुल रन में 12 से 18 साल तक के रनर्स शामिल होंगे और ड्रीम रन में 10 से 12 साल तक के रनर्स हिस्सा ले पाएंगे.

5 किलोमीटर की दौड़ स्टार्टिंग पॉइंट से गांधी सर्किल तक जाकर वापस आएगी. 10 किलोमीटर की दौड़ स्टार्टिंग पॉइंट से एमएनआईटी के गेट से वापस आएगी. हाफ मैराथन अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर अपेक्स सर्किल और और जेएलएन मार्ग होते हुए बजाज नगर केवी नंबर 1 से लेकर वापस अल्बर्ट हॉल आकर समाप्त होगी.

जयपुर. एनबीटी कैन संस्था और पिंक सिटी रनर्स की ओर से रविवार को रामनिवास बाग से हाफ मैराथन आयोजित होगी. इस मैराथन की शुरुआत सुबह 5 बजे पुलिस कप से होगी. इसमें पुलिसकर्मी और अधिकारी बड़ी संख्या में दौड़ लगाएंगे. इसके बाद सुबह 5.15 बजे हाफ मैराथन शुरू होगी. इस साल मैराथन का ये चौथा संस्करण होगा.

पुलिस कप के साथ हाफ मैराथन

ये मैराथन 3 कैटेगरी में होगी. पहले पुलिस कप मैराथन के बाद हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की होगी, जो सुबह 5.15 बजे शुरू होगी. इसके बाद सुबह 6:30 बजे 10 किलोमीटर की कुल रन होगी. तीसरी कैटेगरी के तहत सुबह 7:15 पर ड्रीम रन 5 किलोमीटर की होगी.

पढ़ें: ...जब एक दूजे के होने से पहले पहनाई प्याज और लहसुन की जयमाला

मैराथन के लिए आने वाले लोग रामलीला मैदान में बनी पार्किंग में गाड़ी पार्क कर सकेंगे. मैराथन के तहत सुबह 5 से 8 बजे तक जेल मार्ग बंद रहेगा. इस मैराथन में देश-दुनिया के नामचीन मैराथन रनर्स के साथ इंडिया के पैरा ओलंपियन सुंदर सिंह गुर्जर और संदीप सिंह मान भी नजर आएंगे. ये दोनों मैराथन का फ्लैग ऑफ करेंगे.

मैराथन ऑर्गन डोनेशन के मैसेज के साथ आयोजित हो रही है. हाफ मैराथन में 18 साल से ज्यादा उम्र के रनर्स हिस्सा ले सकेंगे. वहीं कुल रन में 12 से 18 साल तक के रनर्स शामिल होंगे और ड्रीम रन में 10 से 12 साल तक के रनर्स हिस्सा ले पाएंगे.

5 किलोमीटर की दौड़ स्टार्टिंग पॉइंट से गांधी सर्किल तक जाकर वापस आएगी. 10 किलोमीटर की दौड़ स्टार्टिंग पॉइंट से एमएनआईटी के गेट से वापस आएगी. हाफ मैराथन अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर अपेक्स सर्किल और और जेएलएन मार्ग होते हुए बजाज नगर केवी नंबर 1 से लेकर वापस अल्बर्ट हॉल आकर समाप्त होगी.

Intro:रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन होगा. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व अधिकारी दौड़ लगाएंगे. जहां पुलिस कप अलसुबह 5 बजे शुरू होगा. साथ ही ये मैराथन 3 कैटेगिरी में भी आयोजित होगी. जिसमें बड़ी संख्या में जयपुराइट्स दौड़ लगाएंगे.



Body:जयपुर : एनबीटी कैन संस्था और पिंक सिटी रनर्स की ओर से रविवार को रामनिवास बाग से हाफ मैराथन आयोजित होगी. इस मैराथन की शुरुआत सुबह 5 बजे पुलिस कप से होगी. इसमें पुलिसकर्मी व अधिकारी बड़ी संख्या में दौड़ें लगाएंगे. इसके बाद सुबह 5.15 बजे हाफ मैराथन शुरू होगी. इस साल मैराथन का ये चौथा संस्करण होगा.

यह मैराथन तीन कैटेगरी में होगी. जहां पहले पुलिस कप मैराथन के बाद हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की होगी, जो सुबह 5.15 बजे शुरू होगी. इसके बाद सुबह 6:30 बजे 10 किलोमीटर की कुल रन होगी. तीसरी कैटेगिरी के तहत सुबह 7:15 पर ड्रीम रन 5 किलोमीटर की होगी. मैराथन के लिए आने वाले लोग रामलीला मैदान में बनी पार्किंग में गाड़ी पार्क कर सकेंगे. मैराथन के तहत सुबह 5 से 8 बजे तक जेल मार्ग बंद रहेगा. इस मैराथन में देश दुनिया के नामचीन मैराथन रनर्स के साथ इंडिया के पैरा ओलंपिक सुंदरसिंह गुर्जर और संदीपसिंह मान भी नजर आएंगे, यह दोनों मैराथन का फ्लैग ऑफ करेंगे.

मैराथन को लेकर रहेगा रूट डायवर्ट :-

मैराथन ऑर्गन डोनेशन के मैसेज के साथ आयोजित हो रही हैं. हाफ मैराथन में 18 साल से अधिक उम्र के रनर्स हिस्सा ले सकेंगे. वहीं कुल रन में 12 से 18 तक के रनर्स शामिल होंगे और ड्रीम रन में 10 से 12 साल तक के रनर्स हिस्सा ले पाएंगे. 5 किलोमीटर की दौड़ स्टार्टिंग पॉइंट से गांधी सर्किल तक जाकर वापस आएगी. वही 10 किलोमीटर की दौड़ स्टार्टिंग पॉइंट से एमएनआईटी के गेट से लेकर वापस आएगी. हाफ मैराथन अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर अपेक्स सर्किल होते हुए. जेएलएन मार्ग होते हुए बजाज नगर केवी नंबर 1 से लेकर वापस अल्बर्ट हॉल आकर समाप्त होगी.




Conclusion:....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.