जयपुर. एनबीटी कैन संस्था और पिंक सिटी रनर्स की ओर से रविवार को रामनिवास बाग से हाफ मैराथन आयोजित होगी. इस मैराथन की शुरुआत सुबह 5 बजे पुलिस कप से होगी. इसमें पुलिसकर्मी और अधिकारी बड़ी संख्या में दौड़ लगाएंगे. इसके बाद सुबह 5.15 बजे हाफ मैराथन शुरू होगी. इस साल मैराथन का ये चौथा संस्करण होगा.
ये मैराथन 3 कैटेगरी में होगी. पहले पुलिस कप मैराथन के बाद हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की होगी, जो सुबह 5.15 बजे शुरू होगी. इसके बाद सुबह 6:30 बजे 10 किलोमीटर की कुल रन होगी. तीसरी कैटेगरी के तहत सुबह 7:15 पर ड्रीम रन 5 किलोमीटर की होगी.
पढ़ें: ...जब एक दूजे के होने से पहले पहनाई प्याज और लहसुन की जयमाला
मैराथन के लिए आने वाले लोग रामलीला मैदान में बनी पार्किंग में गाड़ी पार्क कर सकेंगे. मैराथन के तहत सुबह 5 से 8 बजे तक जेल मार्ग बंद रहेगा. इस मैराथन में देश-दुनिया के नामचीन मैराथन रनर्स के साथ इंडिया के पैरा ओलंपियन सुंदर सिंह गुर्जर और संदीप सिंह मान भी नजर आएंगे. ये दोनों मैराथन का फ्लैग ऑफ करेंगे.
मैराथन ऑर्गन डोनेशन के मैसेज के साथ आयोजित हो रही है. हाफ मैराथन में 18 साल से ज्यादा उम्र के रनर्स हिस्सा ले सकेंगे. वहीं कुल रन में 12 से 18 साल तक के रनर्स शामिल होंगे और ड्रीम रन में 10 से 12 साल तक के रनर्स हिस्सा ले पाएंगे.
5 किलोमीटर की दौड़ स्टार्टिंग पॉइंट से गांधी सर्किल तक जाकर वापस आएगी. 10 किलोमीटर की दौड़ स्टार्टिंग पॉइंट से एमएनआईटी के गेट से वापस आएगी. हाफ मैराथन अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर अपेक्स सर्किल और और जेएलएन मार्ग होते हुए बजाज नगर केवी नंबर 1 से लेकर वापस अल्बर्ट हॉल आकर समाप्त होगी.