जयपुर. टोक्यो पैरालंपिक खेलों में राजस्थान के लिए आज एक सुनहरा दिन रहा. अवनि, देवेंद्र और सुंदर ने देश के लिए मेडल जीतकर एक इतिहास रच दिया. अवनि लेखरा ने जहां शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता तो वहीं देवेंद्र झाझड़िया ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर और सुंदर गुर्जर ने जेवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है.
पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक : अवनि, देवेंद्र और सुंदर ने जीता मेडल, CM गहलोत ने की इनाम की घोषणा
प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि एक ही दिन में राजस्थान के खिलाड़ियों ने 3 मेडल जीते जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर अन्य खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल कायम की है. इन खिलाड़ियों को देखकर भविष्य में और भी खिलाड़ी तैयार होंगे.
वहीं, मेडल जीतने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इन खिलाड़ियों को बधाई दी है. सीएम अशोक गहलोत ने इन खिलाड़ियों को इनामी राशि देने की भी घोषणा की है, जिसके तहत अवनि को तीन करोड़, देवेंद्र को दो करोड़ और सुंदर गुर्जर को एक करोड़ रुपए इनाम राशि दी जाएगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के तीनों खिलाड़ियों ने न केवल राजस्थान का बल्कि देश का नाम रोशन किया है. तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही राज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी हुई है. प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है. इन तीनों खिलाड़ी अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत जीतने पर 2 करोड़ और सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपये की राशि इनाम रूप में प्रदेश सरकार देगी.