जयपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ यूपी पुलिस की ओर से किए गए बुरे व्यवहार के विरोध में सोमवार को कांग्रेस देशभर में मौन सत्याग्रह करने जा रही है.
प्रदेश में भी सभी जिलों में सोमवार को मौन सत्याग्रह आंदोलन आयोजित होगा. प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिला इकाइयों को इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं. राजधानी जयपुर में भी शहीद स्मारक पर मौन सत्याग्रह आयोजित किया जाएगा. सत्याग्रह में कांग्रेस के जयपुर के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल, जयपुर में मौजूद मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इससे पहले भी सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाथरस मामले पर ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा है कि पीड़िता का रात को अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि उसकी मां एक बार लड़की का मुंह देखने के लिए बिलखती रही. इन सबके के बाद भी बीजेपी किस हिंदू संस्कृति की बात करती है.
गौरतबल है कि यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद देश में भारी आक्रोश पनप रहा है. यूपी सरकार पर लगातार विपक्ष हमला कर रहा है और इस पूरे घटना की जवाबदेही मांग रहा है. इन सबके बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.