ETV Bharat / city

Corona effect: भाजपा की नई टीम का गठन भी Lock down की चपेट में... - Rajasthan news

सतीश पूनिया के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही अपनी नई टीम का गठन करेंगे. लेकिन किसी न किसी कारण से टीम का गठन न होने में देरी होती जा रही थी. लेकिन अब वैश्विक महामारी कोरोना ने उनकी नई टीम की घोषणा पर ब्रेक लगा दिया है.

जयपुर खबर, Jaipur news
भाजपा की नई टीम का गठन भी लॉक डाउन
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 5:11 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद करीब 6 माह का समय गुजर चुका है. लेकिन सतीश पूनिया अपनी नई टीम का ऐलान नहीं कर पाए और आने वाले समय में भी फिलहाल इसकी कोई गुंजाइश नहीं है. मौजूदा स्थिति में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट के चलते अब टीम सतीश पूनिया का गठन भी फिलहाल लॉक डाउन हो चुका है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने साफ कर दिया है कि जब तक महामारी खत्म नहीं हो जाती. तब तक नई टीम की घोषणा नहीं होगी.

भाजपा की नई टीम का गठन भी लॉक डाउन

दरअसल, पूनिया का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी की केवल राजनीतिक ही नहीं सामाजिक जिम्मेदारी भी है. ऐसे में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उसमें जुटे न की नई नियुक्तियों में. यही कारण है कि पूनिया नई टीम की घोषणा फिलहाल नहीं करेंगे और न ही नगर निगम चुनाव को लेकर किसी उम्मीदवार का बायोडेटा लिया जाएगा. पूनिया के अनुसार इस समय कोरोना के खिलाफ एकजुटता से जंग लड़ने का है न की किसी सेलिब्रेशन का.

पढ़ेंः जयपुर में 15वीं मंजिल पर Organic गांजे की खेती करता इजराइली नागरिक गिरफ्तार

बता दें कि मदन लाल सैनी के 24 जून को निधन के बाद 24 सितंबर को सतीश पूनिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली थी. दशहरे पर विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष पद ग्रहण भी किया था. तब से कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही अपनी नई टीम का गठन करेंगे. लेकिन पहले निकाय चुनाव फिर उपचुनाव और फिर पंचायत चुनाव के वजह से पूनिया लगातार अपनी टीम बनाने में देरी करते रहे. अब वैश्विक महामारी कोरोना ने उनकी नई टीम की घोषणा पर ब्रेक लगा दिया है.

गौरतलब है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया था, तब से ही वही कार्यकारिणी अब तक काम कर रही है. मदन लाल सैनी ने कुछ नए लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया था. लेकिन पुरानी कार्यकारिणी भी यथावत काम करती रही.

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद करीब 6 माह का समय गुजर चुका है. लेकिन सतीश पूनिया अपनी नई टीम का ऐलान नहीं कर पाए और आने वाले समय में भी फिलहाल इसकी कोई गुंजाइश नहीं है. मौजूदा स्थिति में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट के चलते अब टीम सतीश पूनिया का गठन भी फिलहाल लॉक डाउन हो चुका है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने साफ कर दिया है कि जब तक महामारी खत्म नहीं हो जाती. तब तक नई टीम की घोषणा नहीं होगी.

भाजपा की नई टीम का गठन भी लॉक डाउन

दरअसल, पूनिया का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी की केवल राजनीतिक ही नहीं सामाजिक जिम्मेदारी भी है. ऐसे में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उसमें जुटे न की नई नियुक्तियों में. यही कारण है कि पूनिया नई टीम की घोषणा फिलहाल नहीं करेंगे और न ही नगर निगम चुनाव को लेकर किसी उम्मीदवार का बायोडेटा लिया जाएगा. पूनिया के अनुसार इस समय कोरोना के खिलाफ एकजुटता से जंग लड़ने का है न की किसी सेलिब्रेशन का.

पढ़ेंः जयपुर में 15वीं मंजिल पर Organic गांजे की खेती करता इजराइली नागरिक गिरफ्तार

बता दें कि मदन लाल सैनी के 24 जून को निधन के बाद 24 सितंबर को सतीश पूनिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली थी. दशहरे पर विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष पद ग्रहण भी किया था. तब से कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही अपनी नई टीम का गठन करेंगे. लेकिन पहले निकाय चुनाव फिर उपचुनाव और फिर पंचायत चुनाव के वजह से पूनिया लगातार अपनी टीम बनाने में देरी करते रहे. अब वैश्विक महामारी कोरोना ने उनकी नई टीम की घोषणा पर ब्रेक लगा दिया है.

गौरतलब है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया था, तब से ही वही कार्यकारिणी अब तक काम कर रही है. मदन लाल सैनी ने कुछ नए लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया था. लेकिन पुरानी कार्यकारिणी भी यथावत काम करती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.