जयपुर. प्रदेश में गर्मी अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है. जुलाई में जहां शुरुआती सप्ताह में ही मानसून (Monsoon) पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाता था, वहीं इस बार मानसून (Monsoon) अपने समय से 20 दिन लेट हो चुका है. जिसकी वजह से आमजन को गर्मी के कहर का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में अब प्रदेश के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. मौसम विभाग (weather department) के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं के स्थापित होने के बाद 10 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में थंडर स्टॉर्म (Thunder storm) के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
जहां विभाग ने जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर सहित पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में मानसून के आगे बढ़ने तथा सक्रिय होने के लिए परिस्थिति अनुकूल बताया है. विभाग का मानना है, कि 10 और 12 जुलाई को उदयपुर की जिले में भारी बारिश भी हो सकती है.
पढ़ें- मोदी कैबिनेट के 90 फीसद मंत्री करोड़पति, 33 के खिलाफ आपराधिक मामले : एडीआर
वहीं पश्चिमी राजस्थान में मानसून की संभावना नजर आ रही है. साथ ही 11 से 15 जुलाई के बीच ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान फलोदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, भरतपुर, पाली और नागौर में दर्ज किया गया है. इन सभी जिलों में तापमान 42 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया गया है. बीती रात सर्वाधिक तापमान पाली में 33.3 डिग्री दर्ज किया गया.