ETV Bharat / city

SOG की कार्रवाई, करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले 3 ठग गिरफ्तार

एसओजी ने शुक्रवार को अहमदाबाद से 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपियों ने ऑर्गेनिक सीड्स और ब्रिटॉन लिक्विड की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 4 करोड़ 50 लाख रुपए के ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

3 thugs arrested from Gujarat, Rajasthan sog action
3 ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 2:21 AM IST

जयपुर. एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसओजी ने गुजरात के अहमदाबाद से 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए शातिर ठगों ने विदेशी महिलाओं के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर राजधानी जयपुर के एक व्यापारी को दो अलग-अलग कंपनियों का सप्लायर बनाने का झांसा दिया था. साथ ही प्रोसेसिंग फीस के नाम पर व्यापारी से करोड़ों रुपए की राशि ठग ली गई.

3 ठग गिरफ्तार

बता दें कि ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यापारी की ओर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) में इसकी एक शिकायत दर्ज की गई. एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में गहन अनुसंधान करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि विदेशी महिलाओं के नाम से जो ईमेल आईडी बनाई गई है वह पूरी तरह से फर्जी है. इस पर एसओजी की साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने गहन पड़ताल करते हुए ठगों का पता लगाया.

पढ़ें- राज्यसभा सदस्य बनाने के नाम पर 70 करोड़ रुपए की डिमांड करने वाले दो शातिर ठग SOG के हत्थे चढ़े

ठगों की लोकेशन गुजरात के अहमदाबाद में आने पर एसओजी की टीम ने अहमदाबाद में दबिश देकर 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया. एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में आरिफ, साजिद और निजामुद्दीन उर्फ निजाम भाई को गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों ने ऑर्गेनिक सीड्स और ब्रिटॉन लिक्विड की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 4 करोड़ 50 लाख रुपए के ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

वहीं, ठगी के इस पूरे प्रकरण में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं जिनके बारे में एसओजी की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि अहमदाबाद से आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ अन्य प्रकरणों पर से भी पर्दा उठने की संभावना है.

जयपुर. एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसओजी ने गुजरात के अहमदाबाद से 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए शातिर ठगों ने विदेशी महिलाओं के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर राजधानी जयपुर के एक व्यापारी को दो अलग-अलग कंपनियों का सप्लायर बनाने का झांसा दिया था. साथ ही प्रोसेसिंग फीस के नाम पर व्यापारी से करोड़ों रुपए की राशि ठग ली गई.

3 ठग गिरफ्तार

बता दें कि ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यापारी की ओर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) में इसकी एक शिकायत दर्ज की गई. एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में गहन अनुसंधान करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि विदेशी महिलाओं के नाम से जो ईमेल आईडी बनाई गई है वह पूरी तरह से फर्जी है. इस पर एसओजी की साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने गहन पड़ताल करते हुए ठगों का पता लगाया.

पढ़ें- राज्यसभा सदस्य बनाने के नाम पर 70 करोड़ रुपए की डिमांड करने वाले दो शातिर ठग SOG के हत्थे चढ़े

ठगों की लोकेशन गुजरात के अहमदाबाद में आने पर एसओजी की टीम ने अहमदाबाद में दबिश देकर 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया. एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में आरिफ, साजिद और निजामुद्दीन उर्फ निजाम भाई को गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों ने ऑर्गेनिक सीड्स और ब्रिटॉन लिक्विड की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 4 करोड़ 50 लाख रुपए के ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

वहीं, ठगी के इस पूरे प्रकरण में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं जिनके बारे में एसओजी की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि अहमदाबाद से आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ अन्य प्रकरणों पर से भी पर्दा उठने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.