ETV Bharat / city

#JeeneDo : जयपुर में सुरक्षित नहीं नारी, कहीं अगवा कर तो कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म - rape case in jaipur

राजधानी जयपुर में गुरुवार को दुष्कर्म (#JeeneDo) के 3 मामले सामने आए, जिनमें 2 प्रकरण नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी के हैं. दुष्कर्म के प्रकरण चित्रकूट, रामगंज और गलता गेट थाने में दर्ज किए गए हैं.

rape on pretext of marriage,  rape in rajasthan
जयपुर में सुरक्षित नहीं नारी
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Aug 6, 2021, 9:45 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ती दुष्कर्म की वारदातें चिंता का एक बड़ा विषय है और जयपुर पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज. राजधानी में रोजाना औसतन 4 से 5 प्रकरण दुष्कर्म के घटित हो रहे हैं, जिनमें नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं भी शामिल हैं. गुरुवार को भी राजधानी में दुष्कर्म (#JeeneDo) के 3 प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें 2 प्रकरण नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी के हैं. दुष्कर्म के प्रकरण चित्रकूट, रामगंज और गलता गेट थाने में दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें- #JeeneDo : कैसा समाज, कैसी शासन व्यवस्था, आखिर कब रुकेगा यौन अपराध ?

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

दुष्कर्म का पहला मामला चित्रकूट थाने में दर्ज किया गया है, जहां 30 वर्षीय पीड़िता ने शादी का झांसा देकर एक शख्स दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी ने उस से मेलजोल बढ़ाया और शादी का झांसा देकर उसे मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और जल्द ही शादी करने का आश्वासन दिया.

जब पीड़िता ने आरोपी पर लगातार शादी करने का दबाव बनाया तो कुछ न कुछ बात कह कर आरोपी बात टालने लगा और अंत में शादी करने से इनकार कर शहर छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

नाबालिग बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म

दुष्कर्म का दूसरा मामला रामगंज थाने में दर्ज किया गया है. यहां एक नाबालिग बच्ची को अगवा कर दरिंदगी को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में मासूम के पिता ने अमीनुद्दीन उर्फ मीनू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी ने नाबालिग बच्ची को उसके घर के पास बाजार जाते समय अगवा किया और करीब 10 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान आरोपी ने मासूम के साथ दरिंदगी की और 10 घंटे बाद मासूम को बदहवास हालत में उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू कर दी है.

पढ़ें- #JeeneDo: गोवा सीएम के बयान पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने जताया विरोध

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

दुष्कर्म का तीसरा मामला गलता गेट थाने में दर्ज किया गया है, जहां एक नाबालिग बच्ची का यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों की तरफ से युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी ने नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी ने गर्भपात भी करवाया और जान से मारने की धमकी देकर शहर छोड़कर फरार हो गया.

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ती दुष्कर्म की वारदातें चिंता का एक बड़ा विषय है और जयपुर पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज. राजधानी में रोजाना औसतन 4 से 5 प्रकरण दुष्कर्म के घटित हो रहे हैं, जिनमें नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं भी शामिल हैं. गुरुवार को भी राजधानी में दुष्कर्म (#JeeneDo) के 3 प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें 2 प्रकरण नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी के हैं. दुष्कर्म के प्रकरण चित्रकूट, रामगंज और गलता गेट थाने में दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें- #JeeneDo : कैसा समाज, कैसी शासन व्यवस्था, आखिर कब रुकेगा यौन अपराध ?

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

दुष्कर्म का पहला मामला चित्रकूट थाने में दर्ज किया गया है, जहां 30 वर्षीय पीड़िता ने शादी का झांसा देकर एक शख्स दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी ने उस से मेलजोल बढ़ाया और शादी का झांसा देकर उसे मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और जल्द ही शादी करने का आश्वासन दिया.

जब पीड़िता ने आरोपी पर लगातार शादी करने का दबाव बनाया तो कुछ न कुछ बात कह कर आरोपी बात टालने लगा और अंत में शादी करने से इनकार कर शहर छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

नाबालिग बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म

दुष्कर्म का दूसरा मामला रामगंज थाने में दर्ज किया गया है. यहां एक नाबालिग बच्ची को अगवा कर दरिंदगी को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में मासूम के पिता ने अमीनुद्दीन उर्फ मीनू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी ने नाबालिग बच्ची को उसके घर के पास बाजार जाते समय अगवा किया और करीब 10 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान आरोपी ने मासूम के साथ दरिंदगी की और 10 घंटे बाद मासूम को बदहवास हालत में उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू कर दी है.

पढ़ें- #JeeneDo: गोवा सीएम के बयान पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने जताया विरोध

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

दुष्कर्म का तीसरा मामला गलता गेट थाने में दर्ज किया गया है, जहां एक नाबालिग बच्ची का यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों की तरफ से युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी ने नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी ने गर्भपात भी करवाया और जान से मारने की धमकी देकर शहर छोड़कर फरार हो गया.

Last Updated : Aug 6, 2021, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.