ETV Bharat / city

डूंगरपुर: प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए पुलिस के तीन उच्चाधिकारी हेलीकॉप्टर से पहुंचे उदयपुर - CM Dungarpur Meeting

मुख्यमंत्री गहलोत ने हिंसा-प्रभावित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर बैठक ली. जिसमें शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत कर स्थिति को नियंत्रण में रखने और कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस के तीन उच्चाधिकारियों उदयपुर पहुंच गए हैं.

डूंगरपुर में हिंसा, पुलिस के उच्चाधिकारी रवाना, CM Dungarpur Meeting, Dungarpur performance
पुलिस के उच्चाधिकारी रवाना डूंगरपुर के लिए रवाना
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 12:44 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार, पुलिस महानिदेशक अपराध एम.एल. लाठर सहित अधिकारियों के साथ लगातार बैठकों के माध्यम से हिंसा-प्रभावित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में हिंसक प्रदर्शनों की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को भंग नहीं करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री के साथ उच्च-स्तरीय बैठकों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्टेलीजेन्स उमेश मिश्रा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत कर स्थिति को नियंत्रण में रखने तथा कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक लाठर, पुलिस आयुक्त जयपुर आनन्द श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एम.एन. दिनेश सहित अन्य अधिकारियों को रात में ही हेलीकाॅप्टर से डूंगरपुर. पुलिस के आलाधिकारी उदयपुर पहुंच गए हैं. डबोक एयरपोर्ट से अधिकारी खेरवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं.

ये पढ़ें: डूंगरपुर: प्रदर्शनकारियों के आगे बेबस पुलिस, 6 किमी लौटना पड़ा पीछे

वहीं हिंसा को लेकर गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है. समाज के किसी भी वर्ग की कानून-सम्मत और न्यायोचित मांगों पर विचार करने और संवाद के लिए वह हर समय तैयार हैं. उन्होंने टीएसपी क्षेत्र के विद्यार्थियों और नौजवानों से अपील की है कि वे हिंसा को छोडें और सरकार के समक्ष अपनी बात रखने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यह दायित्व है कि, सभी वर्गाें को साथ लेकर चले और किसी भी कीमत पर प्रदेश में शांति और सौहार्द के माहौल में कानून-व्यवस्था को बनाए रखे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार, पुलिस महानिदेशक अपराध एम.एल. लाठर सहित अधिकारियों के साथ लगातार बैठकों के माध्यम से हिंसा-प्रभावित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में हिंसक प्रदर्शनों की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को भंग नहीं करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री के साथ उच्च-स्तरीय बैठकों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्टेलीजेन्स उमेश मिश्रा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत कर स्थिति को नियंत्रण में रखने तथा कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक लाठर, पुलिस आयुक्त जयपुर आनन्द श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एम.एन. दिनेश सहित अन्य अधिकारियों को रात में ही हेलीकाॅप्टर से डूंगरपुर. पुलिस के आलाधिकारी उदयपुर पहुंच गए हैं. डबोक एयरपोर्ट से अधिकारी खेरवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं.

ये पढ़ें: डूंगरपुर: प्रदर्शनकारियों के आगे बेबस पुलिस, 6 किमी लौटना पड़ा पीछे

वहीं हिंसा को लेकर गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है. समाज के किसी भी वर्ग की कानून-सम्मत और न्यायोचित मांगों पर विचार करने और संवाद के लिए वह हर समय तैयार हैं. उन्होंने टीएसपी क्षेत्र के विद्यार्थियों और नौजवानों से अपील की है कि वे हिंसा को छोडें और सरकार के समक्ष अपनी बात रखने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यह दायित्व है कि, सभी वर्गाें को साथ लेकर चले और किसी भी कीमत पर प्रदेश में शांति और सौहार्द के माहौल में कानून-व्यवस्था को बनाए रखे.

Last Updated : Sep 27, 2020, 12:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.