जयपुर. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई. ये तीनों ही विधायक उपचुनाव में जीत हासिल करके आए हैं. राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि मां के जो अधूरे काम थे, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करना है.
माहेश्वरी ने कहा कि राजसमंद की जनता ने अपने सबसे लोकप्रिय विधायक किरण माहेश्वरी को पिछले दिनों खो दिया था. 7 महीने से विधायक नहीं होने की वजह से विधायक की ओर से किए जाने वाले कार्य नहीं हो पा रहे थे. अब प्राथमिकता होगी कि सबसे पहले लोगों की समस्याओं को सुनें और उन्हें पूरा करें.
उन्होंने कहा कि जो प्रेम राजसमंद की जनता ने अब तक मां किरण माहेश्वरी को दिया है और जिस तरह से किरण माहेश्वरी ने विधायक रहते हुए इन लोगों की सेवा की है, उसी तरह से मेरी भी प्राथमिकता होगी कि उनके कामों को प्राथमिकता के साथ पूरा करूं. कोशिश करूं कि जो उनकी पूर्व विधायक किरण माहेश्वरी हैं उस कमी को पूरा तो नहीं कर सकती, लेकिन कुछ कम करने की कोशिश करूंगी.
यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णयः जनजाति क्षेत्र में विकास के लिए 100 करोड़ रुपए की मंजूरी
वहीं, सुजानगढ़ से विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या को लेकर पूर्व विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल लगातार प्रयास करते थे. पापा ने क्षेत्र के लोगों के लिए सपना सजाया था, उसे मैं पूरा करूंगा. पानी की जो समस्याएं क्षेत्र में हैं उसके लिए पूर्व में ही काम शुरू हो गया है, उसे किस तरह से आगे गति देकर काम किया जाए, उसको लेकर प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ना है. मेघवाल ने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों के लिए पापा की कमी तो कभी पूरी नहीं कर सकता, लेकिन कोशिश करूंगा कि क्षेत्र की जनता ने जिस तरीके से पापा की तरह मुझे प्यार देकर जीत का सेहरा मेरे मांथे पर बांधा है तो मैं उनकी समस्याओं को प्रमुखता के साथ विधानसभा में रख सकूं और उस पर खरा उतरूं.
उधर, सहाड़ा से विधायक गायत्री देवी ने शपथ के बाद कहा कि जनता की सेवा करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, जिन अपेक्षाओं के साथ में जनता ने उनको भेजा है उन अपेक्षाओं को हर संभव पूरा करने की कोशिश करूंगी.