बस्सी (जयपुर). राजाधोक टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक हादसे में तीन लोग घायल हो गए. बस्सी के टोल प्लाजा के पास दोसा की तरफ जा रहे बाइक सवार को पीछे आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार भगवान सहाय महावर, उनकी पत्नी राधा और बेटी गोरडी घायल हो गए.
बता दें बस्सी क्षेत्र के राजाधोक टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस सड़क हादसे में बाइक सवार भगवान सहाय महावर और उनका परिवार घायल हो गया. यह सभी लोग अपने गांव धौलपुर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: जयपुर में ट्रैफिक पुलिस सख्ती से करवा रही है 'जन अनुशासन पखवाड़े' की पालना
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और तीनों घायल को एंबुलेंस की सहायता से जयपुर एस.एम.एस अस्पताल भिजवाया. इस सड़क हादसे में भगवान सहाय के पैर में फेक्चर हो गया और महिला और बालिका के भी चोटें आई हैं.