जयपुर. राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में पोद्दार कॉलेज की तीन छात्राओं ने बहादुरी दिखाते हुए बालक (Three girl students caught the accused) से कुकर्म का प्रयास कर रहे दरिंदे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की ओर से छात्राओं को पुरुस्कृत करने के लिए कॉलेज और उच्चाधिकारियों को सुझाव भेजा जाएगा.
डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश सैन उर्फ तमोली भरतपुर का रहने वाला है. वह मानसरोवर इलाके में फुटपाथ पर रहकर मजदूरी करता है. उन्होंने बताया कि पोद्दार कॉलेज की बीए फाइनल की तीन छात्राओं कोमल शर्मा, रिंकी सुखानी और फरजाना बानो ने बहादुरी की मिशाल पेश की है.
पढ़ेंः Rape in Sawai Madhopur: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
तीनों छात्राएं कॉलेज में क्लास नहीं होने की वजह से रोज गार्डन में घूमने निकली थी. इस दौरान वहां झाडिय़ों की ओट में एक युवक को पांच साल के बालक के साथ कुकर्म का प्रयास करते हुए देख तीनों छात्राएं युवक पर कहर बनकर टूट पड़ी. छात्राओं ने आरोपी को दबोच कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एएसआई राजेंद्र प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पार्क में मौजूद लोगों ने छात्राओं की बहादुरी की जमकर तारीफ की. वहीं मासूम के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.