ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर एक दिन में CD की तीन बड़ी कार्रवाई: लाखों के सोने के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार - लाखों के सोने के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और तस्कर को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. बता दें कि तस्कर एयर इंडिया की फ्लाइट से सोने की तस्करी करके जयपुर पहुंचा था. लेकिन, तस्कर कस्टम विभाग के अधिकारियों के सामने अपनी चालाकी नहीं चला पाया.

jaipur crime news, jaipur Custom department
जयपुर एयरपोर्ट पर एक दिन में CD की तीन बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:55 AM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन कस्टम विभाग की इंटेलिजेंस विंग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया. इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और तस्कर को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. बता दें कि तस्कर एयर इंडिया की फ्लाइट से सोने की तस्करी करके जयपुर पहुंचा था. लेकिन, तस्कर कस्टम विभाग के अधिकारियों के सामने अपनी चालाकी नहीं चला पाया.

जयपुर एयरपोर्ट पर लाखों के सोने के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार...

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया. तस्कर के पास से 348 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कुल कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, कस्टम विभाग के आयुक्त सुभाष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यह तस्कर भी रेडियो के अंदर सोने को छुपाकर जयपुर लेकर आया था, लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों को तस्कर पर शक हुआ और जब तलाशी ली गई तो उसके पास से सोना भी बरामद किया गया. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर से पूछताछ भी की जा रही है. वहीं, कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसमें कुछ और बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं.

पढ़ें: वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन निगम के खाते में आए करोड़ों, भवन निर्माण समिति की हुई पहली बैठक

कुल तीन कार्रवाई को अंजाम...

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम इंटेलिजेंस विंग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें एक कार्रवाई देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर की गई, तो वहीं कार्रवाई सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर की गई थी, जिसमें पहली कार्रवाई में तस्कर से 347 ग्राम सोना और दूसरी कार्रवाई में तस्कर से 435 ग्राम तस्करी का सोना बरामद भी किया गया था.

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन कस्टम विभाग की इंटेलिजेंस विंग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया. इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और तस्कर को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. बता दें कि तस्कर एयर इंडिया की फ्लाइट से सोने की तस्करी करके जयपुर पहुंचा था. लेकिन, तस्कर कस्टम विभाग के अधिकारियों के सामने अपनी चालाकी नहीं चला पाया.

जयपुर एयरपोर्ट पर लाखों के सोने के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार...

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया. तस्कर के पास से 348 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कुल कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, कस्टम विभाग के आयुक्त सुभाष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यह तस्कर भी रेडियो के अंदर सोने को छुपाकर जयपुर लेकर आया था, लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों को तस्कर पर शक हुआ और जब तलाशी ली गई तो उसके पास से सोना भी बरामद किया गया. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर से पूछताछ भी की जा रही है. वहीं, कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसमें कुछ और बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं.

पढ़ें: वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन निगम के खाते में आए करोड़ों, भवन निर्माण समिति की हुई पहली बैठक

कुल तीन कार्रवाई को अंजाम...

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम इंटेलिजेंस विंग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें एक कार्रवाई देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर की गई, तो वहीं कार्रवाई सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर की गई थी, जिसमें पहली कार्रवाई में तस्कर से 347 ग्राम सोना और दूसरी कार्रवाई में तस्कर से 435 ग्राम तस्करी का सोना बरामद भी किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.