जयपुर. प्रदेश के पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 'ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन' अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन आग के तहत लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जयपुर नॉर्थ जिला पुलिस की डीएसटी, सीएसटी और रामगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, दो देशी कट्टे और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
मामले में खोनागोरियां निवासी रमजानी शेख, लाल कोठी निवासी नदीम उर्फ समीर और गलता गेट निवासी मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मोहम्मद इमरान गलता गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुरेश कुमार जांगिड़ के साथ कमिश्नरेट की स्पेशल टीम के इंस्पेक्टर लाखन सिंह खटाना और रामगंज थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
जानकारी अनुसार तीनों आरोपी आपराधिक वारदात की फिराक में घूम रहे थे. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी रमजानी शेख के खिलाफ पहले से ही लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, जमीनों पर अवैध कब्जे, फायरिंग कर दहशत पर लाने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पढ़ें: अलवर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से विभिन्न सोसाइटियों की जमीनों के पट्टे मिले हैं, जिनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी नदीम उर्फ समीर पहले भी हथियारों के साथ गिरफ्तार हो चुका है. साथ ही पुलिस की ओर से तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल रामगंज थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
राजस्थान पुलिस ने आयोजित की आवाज कार्यक्रम...
राजस्थान पुलिस की ओर से आयोजित किए जा रहे आवाज कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय से विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कानूनी जानकारी दी गई. इसके तहत कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ ऑनलाइन संवाद कर विभिन्न कानूनी जानकारियां दी गई. अतिरिक्त महानिदेशक कम्युनिटी पुलिसिंग रवि मेहरा ने बताया कि सभी स्कूलों और विभिन्न संस्थाओं में आवाज प्रोग्राम के तहत युवक-युवतियों को ऑनलाइन कानूनी जानकारी दी जा रही है.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा देने के साथ ही युवकों को अपराध और अपराधियों से दूर रहकर महिलाओं के प्रति उनमें सम्मान और सुरक्षा की भावना पैदा करना है. पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग प्रीति जैन ने विद्यार्थियों को उनसे संबंधित सभी प्रकार के कानूनों और अपराध व अपराधियों से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले यौन अपराधों को कम करने के लिए युवकों में युवतियों व महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने के प्रयासों की आवश्यकता प्रतिपादित की.
यह भी पढ़ें: बीकानेर में पुलिस का 'प्रहार'...साढ़े 12 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
एडिशनल एसपी सीमा हिंगोनिया ने युवाओं को आवश्यक कानूनी जानकारियां उपलब्ध कराई. उन्होंने युवाओं को अपराध व अपराधियों से बचने व अपराध के परिणामों से अवगत कराया. साथ ही पॉक्सो एक्ट, साइबर एक्ट, रैगिंग एक्ट, जेजे एक्ट समेत अनेक कानूनी की जानकारी दी. इसके साथ ही युवाओं को बताया गया कि हर तरह की गलत घटनाओं को अपने परिवार, स्कूल और पुलिस के साथ साझा करें, जिससे अपराध में कमी आए.