जयपुर. राजधानी की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चोरी और नकबजनी की 1 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए वाहन, जेवरात और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है. आरोपियों ने पूछताछ में राजधानी के मालपुरा गेट, प्रताप नगर, सांगानेर सदर आदि थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभिषेक श्रीवास्तव, अंकित शर्मा उर्फ फौजी और सोनू सुमन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक, दो लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, दो टेबलेट, 8 मोबाइल, एक सिलेंडर और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. गैंग का सरगना अभिषेक है, जिसके खिलाफ पूर्व में नकबजनी के एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन : कैसे होगा वैक्सीनेशन, फ्रंटलाइनर्स ने टीका लगवाने के बाद साझा किए अपने अनुभव
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी स्मैक का नशा करने के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपी चुराए गए वाहनों को बेहद कम दामों पर बेच देते और उससे, जो राशि प्राप्त होती, उसे नशा करने में खर्च कर देते हैं. गैंग सदस्य दोपहर के वक्त सूने मकानों की रैकी करते और रात के समय नकबजनी की वारदात को अंजाम देते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ जुटे हैं, जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.