जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में नकारात्मक खबरों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. इस्लाम धर्म का पवित्र हज 2021 का सफर इस साल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. यह दावा किया जा रहा है कि इस साल पूरे हिंदुस्तान से चार हजार के करीब हज यात्री हज के मुकद्दस सफर पर जाएंगे. बाकायदा इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से प्रेस नोट जारी किया गया है.
वहीं आज केंद्रीय हज कमेटी की तरफ से एक सर्कुलर भी जारी किया गया है. इसमें जो लोग हज के सफर पर जाना चाहते हैं उनसे कई अहम जानकारियां मांगी गईं हैं. इस अहम जानकारी के साथ-साथ कोरोना वैक्सीन से संबंधित सर्टिफिकेट और दूसरी अहम फाइल का बायोडाटा भी मांगा गया है. वहीं पूरे हिंदुस्तान से चार हजार के करीब हज यात्री जाते हैं तो राजस्थान से 150 के करीब हज यात्री हज के सफर पर जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस मामले को लेकर राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि इतने दिनों से जो कशमकश चल रही थी वह आज हज कमेटी की तरफ से जारी सर्कुलर के बाद खत्म हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इस बार जो हज होने वाला है वह काफी पाबंदियों के बीच होगा. जो यात्री हिंदुस्तान से हज के सफर पर जाएंगे उन तमाम लोगों को 3 दिन के लिए क्वावरेंटीन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है उन्हें उसका ब्यौरा देना ज़रूरी है.