ETV Bharat / city

SPECIAL : छात्रों ने तैयार की डिवाइस जो कराएगी कोरोना गाइडलाइन का पालन...मास्क नहीं लगाया तो नहीं खुलेगा गेट, सोशल डिस्टेंस के लिए अलार्म - JECRC University Student Corona Device

कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है. लेकिन इन हालात से लड़ने में हर कोई अपनी भूमिका निभा रहा है. जयपुर के छात्रों ने ऐसी डिवाइस तैयार की हैं जो कोरोना गाइडलाइन का पालन करने में मदद करती हैं.

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 7:05 PM IST

जयपुर. शहर के JECRC यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऐसी डिवाइस तैयार की हैं जो सोशल डिस्टेंस और मास्क के लिए अवेयर करती हैं. अब दो गज की दूरी हो या फिर मास्क. आप अगर भूले तो बत्ती भी जलेगी और सायरन भी बजेगा..

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के इनोवेशन सेल के हेड शेखर चंद्र कहते हैं कि कोरोना के इस दौर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं. ऐसे में यूनिवरसिटी के छात्रों ने दो डिवाइस तैयार किए. एक मास्क का डर खत्म करेगा दूसरा भीड़ में सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं करने वालों से बचाएगा. उन्होंने कहा कि आपके घर मेहमान आ रहा हों, बिना मास्क घर में घुस आएं और कोरोना उपहार में न दे जाए. इस डर को अब तकनीक दूर करेगी.

दरवाजे पर लगी डिवाईस बिना मास्क आने वालों की सूचना आपको देगी. घर में आने वाले मेहमान ने अगर मास्क नहीं लगा रखा तो लाल बत्ती जल जाएगी. तब तक जलती रहेगी और बीप का सायरन बजता रहेगा जब तक कि मेहमान मास्क नाक के ऊपर तक न लगा लें.

पढ़ें- बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' 12 भाषाओं में लॉन्च

इस तकनीक को तैयार करने वाले छात्र प्रदीप कुमार और शुभम सिंह ने बताया कि घर से जैसे ही बाहर जैसे ही निकले सोशल डिसटेसिंग को बनाए रखना चुनौती भरा काम है. लेकिन इस डिवाइस के जरिए ये मुश्किल आसान हो जाएगी. आपने अगर डिवाइस लगा रखी है तो और आप अनजाने में किसी के नजदीक पहुँच गए हो तो इसमें लगा अलार्म बजने लगेगा. मतलब यह डिवाइस सोशल डिसटेसिंग पालना करने में पूरी मददगार साबित होगी.

यूनिवर्सिटी की इनोवेशन सेल के छात्रों की ओर से तैयार ये दोनों डिवाइस अब यूनिवर्सिटी प्रशासन बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है. जिससे व्यसायिक उत्पादन हो सके और आम आदमी तक ये पहुंच सके. हालांकि जब तक ये डिवाइस बाजार में उपलब्ध होती है तब तक आप मास्क लगाइये और दो गज की दूरी का पालन कीजिए.

जयपुर. शहर के JECRC यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऐसी डिवाइस तैयार की हैं जो सोशल डिस्टेंस और मास्क के लिए अवेयर करती हैं. अब दो गज की दूरी हो या फिर मास्क. आप अगर भूले तो बत्ती भी जलेगी और सायरन भी बजेगा..

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के इनोवेशन सेल के हेड शेखर चंद्र कहते हैं कि कोरोना के इस दौर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं. ऐसे में यूनिवरसिटी के छात्रों ने दो डिवाइस तैयार किए. एक मास्क का डर खत्म करेगा दूसरा भीड़ में सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं करने वालों से बचाएगा. उन्होंने कहा कि आपके घर मेहमान आ रहा हों, बिना मास्क घर में घुस आएं और कोरोना उपहार में न दे जाए. इस डर को अब तकनीक दूर करेगी.

दरवाजे पर लगी डिवाईस बिना मास्क आने वालों की सूचना आपको देगी. घर में आने वाले मेहमान ने अगर मास्क नहीं लगा रखा तो लाल बत्ती जल जाएगी. तब तक जलती रहेगी और बीप का सायरन बजता रहेगा जब तक कि मेहमान मास्क नाक के ऊपर तक न लगा लें.

पढ़ें- बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' 12 भाषाओं में लॉन्च

इस तकनीक को तैयार करने वाले छात्र प्रदीप कुमार और शुभम सिंह ने बताया कि घर से जैसे ही बाहर जैसे ही निकले सोशल डिसटेसिंग को बनाए रखना चुनौती भरा काम है. लेकिन इस डिवाइस के जरिए ये मुश्किल आसान हो जाएगी. आपने अगर डिवाइस लगा रखी है तो और आप अनजाने में किसी के नजदीक पहुँच गए हो तो इसमें लगा अलार्म बजने लगेगा. मतलब यह डिवाइस सोशल डिसटेसिंग पालना करने में पूरी मददगार साबित होगी.

यूनिवर्सिटी की इनोवेशन सेल के छात्रों की ओर से तैयार ये दोनों डिवाइस अब यूनिवर्सिटी प्रशासन बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है. जिससे व्यसायिक उत्पादन हो सके और आम आदमी तक ये पहुंच सके. हालांकि जब तक ये डिवाइस बाजार में उपलब्ध होती है तब तक आप मास्क लगाइये और दो गज की दूरी का पालन कीजिए.

Last Updated : Apr 27, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.