ETV Bharat / city

जयपुर : चोरों ने दिनदहाड़े सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों की ज्वैलरी और नकदी पर किया हाथ साफ - Rajasthan Latest Crime News

जयपुर में मंगलवार को एक घर में चोरी होने का मामला सामने आया. चोरों ने सूने मकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोर मकान से लाखों रुपए की ज्वेवरी और नगदी चोरी कर ले गए. इतना ही नहीं चोरों ने बच्चों के गुल्लक फोड़ कर उसमें रखे पैसे भी नहीं छोड़े. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

rajasthan crime news, जयपुर चोरी केस, जयपुर चोरी मामला
जयपुर में चोरों ने मकान में की चोरी, लाखों रुपए के जेवर चुराए
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:45 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. जयपुर के आमेर थाना इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े सूने मकान को निशाना बनाया है. सुबह के समय मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चोरी कर ले गए. घटना आमेर थाना इलाके में सागर रोड पर जगत शिरोमणि मंदिर के पास की है. पीड़ित परिवार जयपुर से बाहर रिश्तेदारी में गया हुआ था. मकान के ताले टूटे देख कर पड़ोस में रहने वाले पीड़ित के परिजनों ने घटना की सूचना दी.

जयपुर में चोरों ने मकान में की चोरी, लाखों रुपए के जेवर चुराए

पीड़ित परिवार ने आमेर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. चोरों ने सबसे पहले मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद अंदर कमरों के ताले तोड़े और फिर अलमारी के ताले तोड़कर करीब 5 लाख रुपए की ज्वेलरी और 30 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली. यही नहीं चोरों ने बच्चों के गुल्लक भी नहीं छोड़े. चोर गुल्लक तोड़कर बच्चों की सेविंग के पैसे भी चोरी कर ले गए.

यह भी पढ़ें- जयपुर में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 100 से अधिक वारदात अंजाम देना कबूला

दिनदहाड़े चोरी की वारदात होना पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है. पीड़ित मुकेश कुमार शर्मा ने चोरी की सूचना मिलते ही अपने घर पहुंच कर सामान चेक किया तो ज्वेलरी और नगदी अलमारी से गायब मिली. पीड़ित ने आमेर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

चोरों ने दो सोने की चूड़ियां, एक सोने का कड़ा, दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की रकड़ी, 3 जोड़ी पायजेब, 4 चांदी के सिक्के,1 जोड़ी बच्चों की पायजेब और 30 हजार रुपए नगदी चोरी कर ली. पीड़ित के अनुसार वो 18 जून को अपने परिवार के साथ ससुराल में गया था. 20 जून को चोरों ने सुबह करीब 9 से 12 के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया. करीब 12 बजे मकान के ताले टूटे हुए देख कर चोरी की वारदात का पता चला.

rajasthan crime news, जयपुर चोरी केस, जयपुर चोरी मामला
लाखों के जेवर पर हाथ किया साफ

जिसके बाद पीड़ित के भाई और उनके परिजन पड़ोस में ही रहते हैं, जिन्होंने मकान के ताले टूटे होने की सूचना दी थी. आमेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और चोरों की तलाश की जा रही है.

मैरिज एनिवर्सरी मनाने रुके थे ससुराल

पीड़ित टूरिस्ट गाइड का काम करता है. पीड़ित के अनुसार 23 जून को मैरिज एनिवर्सरी है. इसलिए मैरिज एनिवर्सरी ससुराल में सेलिब्रेट करने के लिए रुक गए थे. लेकिन चोरी की वारदात होने की सूचना मिलते ही वापस घर लौट गए.

यह भी पढ़ें- BSF कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल टेस्ट में गड़बड़ी, CBI ने दर्ज किया मामला

चिल्लर भी नहीं छोड़ी, बच्चों के गुल्लक तोड़कर ले गए रुपए

चोरों ने घर में रखी चिल्लर भी नहीं छोड़ी. चोरों ने घर में रखी ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ करने के बाद बच्चों के गुल्लक तोड़कर उसमें रखे पैसे भी चोरी कर लिए. बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से एक- एक रुपया बचाकर सेविंग की थी, जिसको भी चोरों ने नहीं छोड़ा.

rajasthan crime news, जयपुर चोरी केस, जयपुर चोरी मामला
बच्चों के गुल्लक के पैसे भी किए चोरी

4 दिन में दो चोरी की वारदातें

बता दें कि आमेर थाना इलाके में 4 दिन में दो चोरी की वारदातें हो चुकी है. दूसरी वारदात आमेर अस्पताल के पास में हुई थी जहां चोरों ने करीब 85 हजार रुपए की नकदी और 2 लाख रुपए की सोने चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ली थी. इससे पहले भी आमेर इलाके में कई जगह पर चोरी की वारदातें हो चुकी है. आमेर थाना पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. जयपुर के आमेर थाना इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े सूने मकान को निशाना बनाया है. सुबह के समय मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चोरी कर ले गए. घटना आमेर थाना इलाके में सागर रोड पर जगत शिरोमणि मंदिर के पास की है. पीड़ित परिवार जयपुर से बाहर रिश्तेदारी में गया हुआ था. मकान के ताले टूटे देख कर पड़ोस में रहने वाले पीड़ित के परिजनों ने घटना की सूचना दी.

जयपुर में चोरों ने मकान में की चोरी, लाखों रुपए के जेवर चुराए

पीड़ित परिवार ने आमेर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. चोरों ने सबसे पहले मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद अंदर कमरों के ताले तोड़े और फिर अलमारी के ताले तोड़कर करीब 5 लाख रुपए की ज्वेलरी और 30 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली. यही नहीं चोरों ने बच्चों के गुल्लक भी नहीं छोड़े. चोर गुल्लक तोड़कर बच्चों की सेविंग के पैसे भी चोरी कर ले गए.

यह भी पढ़ें- जयपुर में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 100 से अधिक वारदात अंजाम देना कबूला

दिनदहाड़े चोरी की वारदात होना पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है. पीड़ित मुकेश कुमार शर्मा ने चोरी की सूचना मिलते ही अपने घर पहुंच कर सामान चेक किया तो ज्वेलरी और नगदी अलमारी से गायब मिली. पीड़ित ने आमेर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

चोरों ने दो सोने की चूड़ियां, एक सोने का कड़ा, दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की रकड़ी, 3 जोड़ी पायजेब, 4 चांदी के सिक्के,1 जोड़ी बच्चों की पायजेब और 30 हजार रुपए नगदी चोरी कर ली. पीड़ित के अनुसार वो 18 जून को अपने परिवार के साथ ससुराल में गया था. 20 जून को चोरों ने सुबह करीब 9 से 12 के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया. करीब 12 बजे मकान के ताले टूटे हुए देख कर चोरी की वारदात का पता चला.

rajasthan crime news, जयपुर चोरी केस, जयपुर चोरी मामला
लाखों के जेवर पर हाथ किया साफ

जिसके बाद पीड़ित के भाई और उनके परिजन पड़ोस में ही रहते हैं, जिन्होंने मकान के ताले टूटे होने की सूचना दी थी. आमेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और चोरों की तलाश की जा रही है.

मैरिज एनिवर्सरी मनाने रुके थे ससुराल

पीड़ित टूरिस्ट गाइड का काम करता है. पीड़ित के अनुसार 23 जून को मैरिज एनिवर्सरी है. इसलिए मैरिज एनिवर्सरी ससुराल में सेलिब्रेट करने के लिए रुक गए थे. लेकिन चोरी की वारदात होने की सूचना मिलते ही वापस घर लौट गए.

यह भी पढ़ें- BSF कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल टेस्ट में गड़बड़ी, CBI ने दर्ज किया मामला

चिल्लर भी नहीं छोड़ी, बच्चों के गुल्लक तोड़कर ले गए रुपए

चोरों ने घर में रखी चिल्लर भी नहीं छोड़ी. चोरों ने घर में रखी ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ करने के बाद बच्चों के गुल्लक तोड़कर उसमें रखे पैसे भी चोरी कर लिए. बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से एक- एक रुपया बचाकर सेविंग की थी, जिसको भी चोरों ने नहीं छोड़ा.

rajasthan crime news, जयपुर चोरी केस, जयपुर चोरी मामला
बच्चों के गुल्लक के पैसे भी किए चोरी

4 दिन में दो चोरी की वारदातें

बता दें कि आमेर थाना इलाके में 4 दिन में दो चोरी की वारदातें हो चुकी है. दूसरी वारदात आमेर अस्पताल के पास में हुई थी जहां चोरों ने करीब 85 हजार रुपए की नकदी और 2 लाख रुपए की सोने चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ली थी. इससे पहले भी आमेर इलाके में कई जगह पर चोरी की वारदातें हो चुकी है. आमेर थाना पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.