जयपुर. सदन में फिर राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा निवारण) संशोधन विधेयक 2021 और राजस्थान विवाह होगा अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा होगी और उन्हें पारित किया जाएगा. दोनों ही संशोधन विधेयक सत्र के मौजूदा चरण के पहले दिन सदन में इंट्रोड्यूस करा दिए गए थे, जिन पर आज चर्चा के बाद संभवत इन्हें पारित कर दिया जाएगा.
बैठक में शामिल होने वालों को नहीं मिलेगा बोलने का मौका : वहीं, शून्य काल में स्थगन के जरिए जो मामला उठाया जाता है, उसमें भाजपा के उन्हीं विधायकों को बोलने और अपने क्षेत्र का मामला उठाने का मौका मिलेगा जो बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होते हैं.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो बैठक में आएगा उन्हें ही सदन में बोलने का मौका मिलेगा.