जयपुर. यदि आप ट्रेन से दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार ट्रेनों की स्थिति जान लीजिए. क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया है, जिसके चलते रेल प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द किया गया है. साथ ही कईयों के रूट में बदलाव भी किया गया है.
बता दें कि जहां पहले रेल प्रशासन ने करीब 24 ट्रेनों को रद्द किया था. वहीं कई ट्रेनों के समय में आंशिक रूप से बदलाव किया था और कईयों को डायवर्ट भी किया था. वहीं अब रेल प्रशासन के द्वारा बांदीकुई रेवाड़ी रेल खंड पर बांदीकुई- डिगावडा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जो कि 11 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक किया जाएगा. इसके लिए रेल प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया है, जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.
यह भी पढ़ेंः Attention! नॉन इंटर लॉकिंग के चलते कई ट्रेनें रहेंगी Regulate
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा की मानें तो रेल प्रशासन ने जहां पहले 24 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया था. वहीं अब एक बार फिर 27 फरवरी को चार ट्रेनों को रेल प्रशासन ने आंशिक रूप से रद्द किया गया है. बता दें कि रेल प्रशासन समय-समय पर रेल लाइन की मरम्मत के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लेता है. हालांकि रेलवे द्वारा लिए जाने वाले ब्लॉक से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
रद्द गाड़ियों पर एक नजर...
- गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट 27 फरवरी को रहेगी
- गाड़ी संख्या 22988 आगरा-फोर्टअजमेर 27 फरवरी को रहेगी
- गाड़ी संख्या 12195 आगरा-फोर्ट अजमेर 27 फरवरी को रहेगी
- गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट 27 फरवरी को रहेगी