ETV Bharat / city

उपचुनाव की हार के बाद भी BJP से जुड़े कांग्रेस-बसपा के ये नेता...इनकी हुई घर वापसी - jaipur news

धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में हार से मायूस राजस्थान भाजपा के कुनबे में शुक्रवार को कई जिलों के प्रमुख लोग और नेता जुड़े. भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मौजूदगी में कांग्रेस से 2 बसपा से 1 सहित 7 प्रमुख लोगों व नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की है. इस मौके पर पूनिया ने कहा कि यह साल 2023 से पहले का महज एक ट्रेलर है...

बीजेपी से जुड़े नेता
बीजेपी से जुड़े नेता
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 7:40 PM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता इंद्रमोहन सिंह हनी और महेंद्र पाल चौधरी के साथ वैर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी रहे अतर सिंह पगारिया का नाम प्रमुख हैं.

वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में विराट नगर से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली शाहपुरा रॉयल फैमिली से जुड़ी रत्ना कुमारी और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के महासचिव और वरिष्ठ गुर्जर नेता एडवोकेट शैलेंद्र सिंह और पश्चिम बंगाल के डर के पूर्व आईपीएस अधिकारी कैलाश चंद मीणा भी भाजपा में शामिल हुए. इसी तरह बानसूर क्षेत्र से पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले देवी सिंह शेखावत की भी भाजपा में घर वापसी हुई.

भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इन्हें भाजपा का दुपट्टा ओढ़ा कर पार्टी में शामिल किया. इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा और प्रदेश सचिव श्रवण सिंह बगड़ी सहित प्रमुख नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस में वरिष्ठ लोगों की अनदेखी -हनी

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रहे इंद्रमोहन हनी ने भाजपा में शामिल होने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि कांग्रेस में वरिष्ठ और पुराने लोगों की अनदेखी हो रही है. आज 3 साल प्रदेश सरकार को हो गए लेकिन राजस्थान में लगता ही नहीं कि कहीं सरकार भी है. हालांकि इंद्रमोहन सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी नेता माने जाते हैं और उनके भाजपा में आने के बाद से ही इंद्रमोहन सिंह का भी भाजपा में आना तय माना जा रहा था.

कांग्रेस-बसपा छोड़ थामा भाजपा का दामन

पढ़ें- सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले पायलट- पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने वालों को प्रतिष्ठित पद के साथ सम्मान मिलना चाहिए

वहीं नागौर के डेगाना से आने वाले किसान कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष और पीसीसी सदस्य रहे महेंद्र पाल सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ता और लोगों के काम नहीं हो पा रहे. यही कारण है कि उन्होंने भाजपा का दामन थामा.

रत्ना कुमारी, शैलेंद्र सिंह और देवी सिंह ने कही ये बात

शाहपुरा रॉयल फैमिली से जुड़ी रत्ना कुमारी ने कहा कि वे अब तक सोशल वर्क के जरिए जनसेवा में जुटी थी. लेकिन अब भाजपा जैसे बड़े परिवार के साथ जुड़ कर वह इस काम को आगे बढ़ाएंगी. वहीं एडवोकेट शैलेंद्र सिंह ने कहा कि वे भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हैं और जिस तरह मोदी सरकार में गुर्जर सहित अन्य समाजों के लिए कार्य हुए वे अब भाजपा में शामिल होकर गुर्जर सहित उन जातियों को राजनीतिक रूप से भी जागृत करेंगे.

वहीं बानसूर से देवी सिंह शेखावत ने भाजपा परिवार में अपनी वापसी को लेकर कहा कि वे पहले भी इसी परिवार का अमृत है और इसी विचारधारा से जुड़े थे और अब वापस पार्टी में शामिल हो गए. हालांकि बानसूर से उनकी दावेदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसा पार्टी और क्षेत्र की जनता तय करेगी वह उनका अनुसरण और आज्ञा का पालन करेंगे.

ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है - सतीश पूनिया

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा विचारों का वह समंदर है. इसमें कई विचारों से जुड़ी नदियां मिल रही हैं. पूनिया ने कहा भाजपा और केंद्र के मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर अलग अलग विचारधारा और वर्गों से जुड़े लोग लगातार भाजपा परिवार में जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह तो विधानसभा चुनाव 2023 से पहले का ट्रेलर है. पिक्चर अभी बाकी है.

जयपुर. राजस्थान भाजपा मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता इंद्रमोहन सिंह हनी और महेंद्र पाल चौधरी के साथ वैर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी रहे अतर सिंह पगारिया का नाम प्रमुख हैं.

वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में विराट नगर से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली शाहपुरा रॉयल फैमिली से जुड़ी रत्ना कुमारी और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के महासचिव और वरिष्ठ गुर्जर नेता एडवोकेट शैलेंद्र सिंह और पश्चिम बंगाल के डर के पूर्व आईपीएस अधिकारी कैलाश चंद मीणा भी भाजपा में शामिल हुए. इसी तरह बानसूर क्षेत्र से पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले देवी सिंह शेखावत की भी भाजपा में घर वापसी हुई.

भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इन्हें भाजपा का दुपट्टा ओढ़ा कर पार्टी में शामिल किया. इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा और प्रदेश सचिव श्रवण सिंह बगड़ी सहित प्रमुख नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस में वरिष्ठ लोगों की अनदेखी -हनी

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रहे इंद्रमोहन हनी ने भाजपा में शामिल होने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि कांग्रेस में वरिष्ठ और पुराने लोगों की अनदेखी हो रही है. आज 3 साल प्रदेश सरकार को हो गए लेकिन राजस्थान में लगता ही नहीं कि कहीं सरकार भी है. हालांकि इंद्रमोहन सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी नेता माने जाते हैं और उनके भाजपा में आने के बाद से ही इंद्रमोहन सिंह का भी भाजपा में आना तय माना जा रहा था.

कांग्रेस-बसपा छोड़ थामा भाजपा का दामन

पढ़ें- सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले पायलट- पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने वालों को प्रतिष्ठित पद के साथ सम्मान मिलना चाहिए

वहीं नागौर के डेगाना से आने वाले किसान कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष और पीसीसी सदस्य रहे महेंद्र पाल सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ता और लोगों के काम नहीं हो पा रहे. यही कारण है कि उन्होंने भाजपा का दामन थामा.

रत्ना कुमारी, शैलेंद्र सिंह और देवी सिंह ने कही ये बात

शाहपुरा रॉयल फैमिली से जुड़ी रत्ना कुमारी ने कहा कि वे अब तक सोशल वर्क के जरिए जनसेवा में जुटी थी. लेकिन अब भाजपा जैसे बड़े परिवार के साथ जुड़ कर वह इस काम को आगे बढ़ाएंगी. वहीं एडवोकेट शैलेंद्र सिंह ने कहा कि वे भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हैं और जिस तरह मोदी सरकार में गुर्जर सहित अन्य समाजों के लिए कार्य हुए वे अब भाजपा में शामिल होकर गुर्जर सहित उन जातियों को राजनीतिक रूप से भी जागृत करेंगे.

वहीं बानसूर से देवी सिंह शेखावत ने भाजपा परिवार में अपनी वापसी को लेकर कहा कि वे पहले भी इसी परिवार का अमृत है और इसी विचारधारा से जुड़े थे और अब वापस पार्टी में शामिल हो गए. हालांकि बानसूर से उनकी दावेदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसा पार्टी और क्षेत्र की जनता तय करेगी वह उनका अनुसरण और आज्ञा का पालन करेंगे.

ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है - सतीश पूनिया

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा विचारों का वह समंदर है. इसमें कई विचारों से जुड़ी नदियां मिल रही हैं. पूनिया ने कहा भाजपा और केंद्र के मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर अलग अलग विचारधारा और वर्गों से जुड़े लोग लगातार भाजपा परिवार में जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह तो विधानसभा चुनाव 2023 से पहले का ट्रेलर है. पिक्चर अभी बाकी है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.