जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. राजधानी में जयपुर रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग कैमरा लगाया गया है. थर्मल स्क्रीनिंग कैमरा यात्रियों की फोटो खींचने के साथ ही उनके शरीर का तापमान भी रिकॉर्ड करेगा.
थर्मल स्क्रीन कैमरा प्लेटफार्म नंबर-1 के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है. यह कैमरा यात्रियों के फोटो खींचने के साथ उनके शरीर के तापमान को रिकॉर्ड करता है. कैमरे के पास ही मॉनिटर लगाया गया है. जिस पर तैनात रेल कर्मचारी निरंतर निगरानी कर रहे हैं. जब यात्री के उचित तापमान का पता लगता है, तो यह सिस्टम अलार्म की सहायता से चेतावनी देता है, जिसके बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट हो जाता है, और किसी भी तरह से संदिग्ध लगने पर तुरंत एक्शन लिया जाता है.
प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग कैमरा लगाने से रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाले प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग आसानी से की जा रही है. किसी भी यात्री को ज्यादा तापमान या संदिग्ध लगने पर तुरंत प्रवेश द्वार पर ही रोक लिया जाएगा और उसकी जांच करवाई जाएगी. रेलवे अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह से कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
पढ़ें- पेंशन से वंचित जलदाय विभाग कर्मचारी, बुधवार को जताएंगे निदेशक के खिलाफ विरोध
पहले रेलवे कर्मचारी हाथ में थर्मल गन लेकर यात्रियों की स्क्रीनिंग करते थे. जिससे रेलवे कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता था, अगर किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाए तो कोरोना वायरस फैलने की आशंका रहती है. इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से अनूठी पहल की गई है, और थर्मल स्क्रीनिंग कैमरा लगाया गया है. जिससे रेलवे कर्मचारी भी सुरक्षित रह सकेंगे और यात्रियों की स्क्रीनिंग भी आसानी से हो सकेगी.