जयपुर. 75वां स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा. कोरोना संक्रमण के बीच समारोह बड़ी सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा. राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे, लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित नहीं करेंगे.
पढ़ें- 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम में एनवक्त पहले बदलाव किया गया है. कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 7 बजे आवास पर झंडारोहण करेंगे. इसके बाद 7.30 बजे पीसीसी और 8 बजे बड़ी चौपड़ पर पारंपरिक ध्वजारोहरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम 8.55 बजे अमर जवान ज्योति स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे और फिर 9:05 मिनट पर एसएमएस स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में झंडारोहण करेंगे. इसके बाद परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगे.
इसके बाद 9:23 पर मुख्यमंत्री का संबोधन, 9:43 पर लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और 10:03 पर राष्ट्रगान होगा. सुबह 10.15 बजे सचिवालय परिसर में झण्डारोहण होगा. पुराने कार्यक्रम को संशोधित किया गया है, जिसमें पुरस्कार वितरण इस बार भी नहीं होगा. कार्यक्रम 58 मिनट 52 सेकंड का रखा गया है.
22 जिलों में मंत्री करेंगे झंडारोहण
जिला मुख्यालयों पर झंडारोहण के लिए मंत्रियों को अधिकृत किया गया है. 22 जिला मुख्यालयों पर मंत्री झंडारोहण करेंगे, जिसमें मंत्री बीडी कल्ला- बीकानेर , शांति धारीवाल- कोटा, परसादी लाल-सवाई माधोपुर, लालचंद कटारिया- टोंक, रघु शर्मा- अजमेर, प्रमोद जैन भाया- बारां, हरीश चौधरी- बाड़मेर में झंडारोहण करेंगे.
इसी तरह उदयलाल आंजना- चित्तौड़गढ़, प्रताप सिंह खाचरियावास- उदयपुर, सालेह मोहम्मद- जैसलमेर, गोविंद सिंह डोटासरा- सीकर, ममता भूपेश- दौसा, अर्जुन सिंह बामणिया- बांसवाड़ा, भंवर सिंह भाटी- चूरू, सुखराम बिश्नोई- जालोर, अशोक चांदना- बूंदी, टीकाराम जूली- अलवर, भजन लाल जाटव - धौलपुर, राजेंद्र सिंह यादव- डूंगरपुर, सुभाष गर्ग- झुंझुनू, महेश जोशी- भरतपुर, महेंद्र चौधरी- जोधपुर में झंडारोहण करेंगे.
यहां नहीं होगा कोई राजनीतिक भाषण
वहीं, भरतपुर, दौसा, जोधपुर और सवाई माधोपुर में मंत्री केवल ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान कोई राजनीतिक भाषण नहीं होगा. पंचायती राज चुनाव के चलते कोई मीटिंग में भी हिस्सा नहीं लेंगे. सभी कलेक्टरों को आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं, जिलों में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे.