जयपुर. विधानसभा में खेल विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान विधायक संयम लोढ़ा और विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ आमने-सामने हो गए. संयम लोढ़ा की तरफ से पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी पर टिप्पणी करना और इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लेने पर यह हंगामा हुआ. इस बात पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और संयम लोढ़ा में जमकर तकरार हुई.
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के बेटे को आरसीए का अध्यक्ष बनाने के लिए डूडी तक को नहीं छोड़ा गया. वहीं संयम लोढ़ा ने कहा कि जब क्रिकेट का मामला सामने आएगा, तब तक ललित मोदी का जिक्र होगा. जो देश का भगोड़ा है, सदन में पर हंगामे के बीच आसन पर सभापति राजेंद्र परी द्वारा राठौड़ और लोढ़ा के बयान को अंकित नहीं करने का हवाला देकर मामला किसी तरीके से शांत करवाया गया.