जयपुर. आबकारी विभाग की ओर से 340 फीट सड़कों पर बने आवासीय और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नई शराब की दुकानें और बार खोलने का फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलट दिया है. उन्होंने कहा जो फैसला सरकार ने लिया है वह एकदम सही है और जन भावनाओं को देखते हुए लिया गया है.
शराब की सारी दुकानें 8 बजे बंद नहीं होती : CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार 8:00 बजे शराब की दुकानों को बंद करने की बात कहती है. हालांकि हमें पता है कि सारी दुकानें बंद नहीं होती है. इसमें बेईमानी होती है जो मिलीभगत से होती है. इसे रोकने का प्रयास सरकार कर रही है. ऐसे में दूसरी ओर शराब की नई दुकान खोलने का क्या मतलब होता. जो गलती थी उसे हमने सुधार लिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक ओर निरोगी राजस्थान की बात होती है तो दूसरी तरफ शराब की नई दुकानें खोलने की बात कैसे हो सकती है. राजस्थान सरकार का 'निरोगी राजस्थान' फ्लैगशिप कार्यक्रम होगा. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसका उद्देश्य है कि राजस्थान का हर व्यक्ति निरोगी हो.
पढ़ेंः मंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण
घर-घर में अभियान की तरह चलेगा 'निरोगी राजस्थान'
गहलोत ने कहा राजस्थान में जिस तरीके से फ्री मेडिकल, फ्री जांच योजना चल रही है. राजस्थान के लोगों को बेहतर मेडिकल सेवाएं देने का प्रयास है. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत भी राजस्थान में लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि घर घर में 'निरोगी राजस्थान' अभियान के तौर पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि निरोगी राजस्थान के जरिए राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में नंबर एक पर पहुंचे.