जयपुर. राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में चोरों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाकर तकरीबन 4 लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिये. चोरी के संबंध में कपूरावाला निवासी मनोज कुमार बैरवा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
पीड़ित की नागमणि कॉलोनी में मोबाइल की दुकान है. जहां पर देर रात चोरों ने दुकान के शटर का लॉक तोड़ने का प्रयास किया. जब चोर लॉक तोड़ने में सफल नहीं हो सके तो उन्होंने बीच में से शटर को मोड़ कर दुकान के अंदर घुस चोरी (theft in mobile shop in jaipur ) की वारदात को अंजाम दिया. सुबह दुकान का शटर बीच में से मुड़ा देख राहगीरों ने पीड़ित को सूचना दी और पीड़ित ने दुकान पर आकर जब सामान संभाला तो अलग-अलग कंपनियों के तकरीबन 4 लाख की कीमत के कुल 37 स्मार्टफोन गायब मिले. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर वारदात की सूचना दी.
पीड़ित ने कुछ दिनों पहले ही किसी अन्य स्थान से अपनी मोबाइल शॉप को नागमणि कॉलोनी में शिफ्ट किया है. 25 दिसंबर को पीड़ित अपनी नई मोबाइल शॉप में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने वाला था लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले ही चोरों ने वारदात को अंजाम दे डाला. हालांकि पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.
हरियाणा ब्रांड शराब की 575 पेटियां जब्त
जयपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर नकेल कसते हुए हरियाणा ब्रांड शराब (Haryana brand Liquor seized in Jaipur) की 575 पेटियां जब्त की. जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक भी जब्त किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से शराब लेकर एक ट्रक गुजरात जा रहा है. भांकरोटा इलाके में ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई. इस ट्रक में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 575 पेटियां भरी मिली. जिन्हें जब्त कर लिया गया.
पुलिस ने ट्रक के चालक यूपी के कबीरपुरा निवासी निरजीत कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. अवैध रूप से शराब के परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को भी पुलिस ने जब्त किया है.