जयपुर. इस्लामिक साल के दूसरे महीने की 20 तारीख को हजरत इमाम हुसैन रदी की याद में चालीसवां मनाया जाता है, ऐसे में गुरुवार को इस्लामिक साल के दूसरे महीने की 20 तारीख है और यह त्यौहार राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मनाया जाएगा. शिया समाज ने कोरोना के खतरे को देखते हुए निर्णय किया है कि गुरुवार को जयपुर में कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इस मौके पर राजधानी जयपुर में शिया समाज की तरफ से जुलूस भी निकाला जाता है.
यह जुलूस राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके से रवाना होता है और अलग-अलग रास्तों से होता हुआ राजधानी जयपुर में स्थित कर्बला दरगाह पहुंचना है जिसमें हजारों की तादाद में हजरत इमाम हुसैन के मानने वाले लोग शामिल होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी का साया पूरी दुनिया पर नजर आ रहा है. ऐसे में कोरोना के खतरे को देखते हुए शिया समाज की तरफ से किसी तरह का कोई भी जुलूस नहीं निकालने का फैसला लिया गया है और जो सरकार की गाइडलाइन जारी की गई है. उस बात का पूरा ख्याल रखने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 2151 नए मामले, 16 मौत...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,50,467
राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना अधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि शिया समाज के लोगों की तरफ से हमें यह आश्वासन दिया गया है कि गुरुवार को किसी तरह का कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा और जो भी सरकारी गाइडलाइन है. उस गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की भी अपील आम लोगों से करेंगे. भूरी सिंह ने कहा कि शहर में धारा 144 भी लगी हुई है.