ETV Bharat / city

राजस्थान में 15 दिसंबर तक आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर : रघु शर्मा - Jaipur latest news

रघु शर्मा ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी पीक संभवत: 15 दिसंबर तक आ सकती है. उन्होंने खुद माना है कि जिस तरह से बीते कुछ दिनों से प्रदेश में संक्रमित मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उससे तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
मंत्री रघु शर्मा का बयान
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 11:06 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 11:20 PM IST

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने खुद माना है कि जिस तरह से बीते कुछ दिनों से प्रदेश में संक्रमित मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उससे तो ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है. ऐसे में उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश कोरोना की दूसरी पीक संभवत: 15 दिसंबर तक आ सकती है.

मंत्री रघु शर्मा का बयान

कुछ समय पहले खुद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बयान देते हुए कहा था कि जिस तरह से यूरोपीय देशों में कोरोना दूसरी लहर देखने को मिली है. ऐसा संभव है कि प्रदेश भी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ सकता है. ऐसे में इस तरह से प्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमण के 3 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

पढ़ेंः भारतीय मजदूर संघ से जुड़े श्रमिकों की हत्या में सरकार की भूमिका संदिग्ध- सतीश पूनिया

उसे देखते हुए मंत्री रघु शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अनुमान जताया जा रहा था कि 15 दिसंबर तक प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है. खुद चिकित्सा मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और उन्हें जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

चुनावों के कारण बढ़े मामले...

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हाल ही में नगर निगम चुनाव और पंचायत राज चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में लोग समूह में बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना नहीं कर रहा है. इसके अलावा बदलते मौसम फेस्टिवल सीजन और पॉल्यूशन के चलते भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे में मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस बीमारी की वैक्सीन आ जाएगी, लेकिन इससे पहले सावधानी बरतना काफी जरूरी है.

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने खुद माना है कि जिस तरह से बीते कुछ दिनों से प्रदेश में संक्रमित मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उससे तो ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है. ऐसे में उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश कोरोना की दूसरी पीक संभवत: 15 दिसंबर तक आ सकती है.

मंत्री रघु शर्मा का बयान

कुछ समय पहले खुद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बयान देते हुए कहा था कि जिस तरह से यूरोपीय देशों में कोरोना दूसरी लहर देखने को मिली है. ऐसा संभव है कि प्रदेश भी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ सकता है. ऐसे में इस तरह से प्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमण के 3 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

पढ़ेंः भारतीय मजदूर संघ से जुड़े श्रमिकों की हत्या में सरकार की भूमिका संदिग्ध- सतीश पूनिया

उसे देखते हुए मंत्री रघु शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अनुमान जताया जा रहा था कि 15 दिसंबर तक प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है. खुद चिकित्सा मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और उन्हें जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

चुनावों के कारण बढ़े मामले...

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हाल ही में नगर निगम चुनाव और पंचायत राज चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में लोग समूह में बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना नहीं कर रहा है. इसके अलावा बदलते मौसम फेस्टिवल सीजन और पॉल्यूशन के चलते भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे में मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस बीमारी की वैक्सीन आ जाएगी, लेकिन इससे पहले सावधानी बरतना काफी जरूरी है.

Last Updated : Nov 23, 2020, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.