ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2020: दूसरे चरण में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, 82.78 प्रतिशत हुआ मतदान

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 1:57 PM IST

राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 का दूसरा चरण संपन्न हो गया. ग्रामीणों ने भारी मतदान कर यह बता दिया है, कि लोकतंत्र के प्रति उनकी अटूट आस्था है.

rajasthan news, Panchayat election 2020
राजस्थान पंचायत चुनाव का दूसरा चरण संपन्न

जयपुर. राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 का दूसरा चरण शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. दूसरे चरण की पंचायत चुनाव में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रदेश में कुल 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मतदान प्रतिशत बता रहा है, कि लोकतंत्र महापर्व में ग्रामीण जनता ने अपनी भागीदारी बखूबी निभाई है.

राजस्थान पंचायत चुनाव का दूसरा चरण संपन्न

बता दें, कि राज्य के 25 जिलों की 74 पंचायत समितियों के 2 हजार 333 ग्राम पंचायतों के चुनाव में 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान हनुमानगढ़ जिले में हुआ. हनुमानगढ़ में 91.52 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशत जालोर का रहा. जालोर में 63.82 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार 2 हजार 333 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हुए. जिसमें 77 लाख 65 हजार 50 कुल वोटर्स में से 63 लाख 79 हजार 165 मतदाताओं ने मतदान किया.

rajasthan news, Panchayat election 2020
सबसे अधिक मतदान हनुमानगढ़ में

वहीं शुरुआती दौर में मतदान धीमा रहा लेकिन दोपहर बाद मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. सुबह 10 बजे तक 11.51 प्रतिशत मतदान रहा, जो 12 बजे तक 28.10%, 3 बजे तक 56.66% और 5 बजे तक 74.38% मतदान हुआ. प्रदेश में कुल 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ.

rajasthan news, Panchayat election 2020
मतदान के लिए ग्रामीणों में दिखा उत्साह

यह भी पढ़ें. Exclusive : राहुल गांधी के निर्देश से मैं दो पद पर, मुखर होकर रखूंगा हर बात - सचिन पायलट

राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी गई. वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए. जिससे मतदान केंद्र पर कड़ी नजर रखी गई. वहीं विभिन्न जिलों में तैनात 25 पर्यवेक्षक राज्य निर्वाचन विभाग को पल-पल की जानकारी मुहैया कराई.

rajasthan news, Panchayat election 2020
शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

प्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीणों ने मतदान में बढ़कर-चढ़कर भाग लेकर ज्यादा जागरूकता दिखाई है. मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें तो यही संकेत दे रही थी कि ग्रामीण मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सबसे अधिक जागरूक हैं.

जयपुर. राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 का दूसरा चरण शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. दूसरे चरण की पंचायत चुनाव में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रदेश में कुल 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मतदान प्रतिशत बता रहा है, कि लोकतंत्र महापर्व में ग्रामीण जनता ने अपनी भागीदारी बखूबी निभाई है.

राजस्थान पंचायत चुनाव का दूसरा चरण संपन्न

बता दें, कि राज्य के 25 जिलों की 74 पंचायत समितियों के 2 हजार 333 ग्राम पंचायतों के चुनाव में 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान हनुमानगढ़ जिले में हुआ. हनुमानगढ़ में 91.52 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशत जालोर का रहा. जालोर में 63.82 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार 2 हजार 333 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हुए. जिसमें 77 लाख 65 हजार 50 कुल वोटर्स में से 63 लाख 79 हजार 165 मतदाताओं ने मतदान किया.

rajasthan news, Panchayat election 2020
सबसे अधिक मतदान हनुमानगढ़ में

वहीं शुरुआती दौर में मतदान धीमा रहा लेकिन दोपहर बाद मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. सुबह 10 बजे तक 11.51 प्रतिशत मतदान रहा, जो 12 बजे तक 28.10%, 3 बजे तक 56.66% और 5 बजे तक 74.38% मतदान हुआ. प्रदेश में कुल 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ.

rajasthan news, Panchayat election 2020
मतदान के लिए ग्रामीणों में दिखा उत्साह

यह भी पढ़ें. Exclusive : राहुल गांधी के निर्देश से मैं दो पद पर, मुखर होकर रखूंगा हर बात - सचिन पायलट

राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी गई. वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए. जिससे मतदान केंद्र पर कड़ी नजर रखी गई. वहीं विभिन्न जिलों में तैनात 25 पर्यवेक्षक राज्य निर्वाचन विभाग को पल-पल की जानकारी मुहैया कराई.

rajasthan news, Panchayat election 2020
शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

प्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीणों ने मतदान में बढ़कर-चढ़कर भाग लेकर ज्यादा जागरूकता दिखाई है. मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें तो यही संकेत दे रही थी कि ग्रामीण मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सबसे अधिक जागरूक हैं.

Intro:पंचायत चुनाव- 2020
--द्वितीय चरण में कुल 82.78 प्रतिशत हुआ मतदान ---सबसे ज्यादा 91 प्रतिशत मतदान हनुमानगढ़ जिले में हुआ,
--सबसे कम सबसे कम मतदान जालौर में 63.82 प्रतिशत हुआ
--शुरुआती दौर में मतदान धीमा रहा लेकिन दोपहर बाद मतदान ने गति पकड़ी
---77 लाख 65 हजार 50 कुल वोटर्स में से 63 लाख 79 हजार 165 मतदाताओं ने मतदान किया
--राज्य निर्वाचन विभाग ने जारी किए फाइनल आंकड़े,
--राज्य के 25 जिलों की 74 पंचायत समितियों के 2 हजार 333 ग्राम पंचायतों में हुआ शांतिपूर्ण चुनाव
--छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ
जयपुर एंकर--- ग्राम पंचायत चुनाव--2020 का दूसरा चरण शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। दूसरे चरण में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ग्रामीणों ने भारी मतदान कर यह बता दिया है कि लोकतंत्र के प्रति उनकी अटूट आस्था है। राज्य के 25 जिलों की 74 पंचायत समितियों के 2 हजार 333 ग्राम पंचायतों के चुनाव में 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ।
सबसे अधिक मतदान हनुमानगढ़ जिले में हुआ हनुमानगढ़ जिले में 93. 52 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम मतदान जालौर जिले में हुआ। जालौर में 63. 82 प्रतिशत मतदान हुआ।

वीओ--1 राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार 2 हजार 333 ग्राम पंचायतों के लिए 77 लाख 65 हजार 50 कुल वोटर्स में से 63 लाख 79 हजार 165 मतदाताओं ने मतदान किया। सुबह 10:00 बजे तक 11. 51, 12:00 तक 28. 10, 3:00 बजे तक 56. 66 और 5:00 बजे तक 74.38 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ। आइए, अब आपको बताते हैं किस जिले में कितने प्रतिशत मतदान हुआ। एक रिपोर्ट-------
gfxin
अजमेर-- 83.60
अलवर-- 86.34
बारा --79. 72
बाड़मेर --88. 16
भरतपुर --83.70
भीलवाड़ा --81. 90
बूंदी --84.29
चित्तौड़गढ़-- 84.29
डूंगरपुर-- 79.42
गंगानगर-- 88.96
हनुमानगढ़--91.52
जयपुर-- 86.27
जालोर-- 63.82
झालावाड़-- 86.66
करौली-- 78.98
कोटा--82.86
नागौर-- 82.4
पाली--70.10
राजसमंद--76.54
सवाई माधोपुर --79.9
सीकर--79.77
सिरोही-- 75.58
टोंक-- 85.54
उदयपुर-- 79.62
gfxout

वीओ2--- राज्य निर्वाचन विभाग में दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी गई थी। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी गई थी। विभिन्न जिलों में तैनात 25 पर्यवेक्षक राज्य निर्वाचन विभाग को पल-पल कर की जानकारी देते रहे। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीणों ने मतदान में बढ़कर चढ़कर भाग लेकर ज्यादा जागरूकता दिखाई है। मतदान प्रतिशत अधिक होने से यह साफ संकेत मिलता है ग्रामीण मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सबसे अधिक जागरूक है। ग्राम पंचायतों पर लगी लंबी कतारें तो यही संकेत दे रही थी।Body:ViConclusion:Vo
Last Updated : Jan 23, 2020, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.