जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर में बदमाशों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़े. वहीं, शराब के नशे में बदमाशों ने खौफ दिखाकर लोगों से बदसलूकी भी की. हालांकि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, तब तक बदमाश रफ्फू चक्कर हो गए थे.
पुलिस के अनुसार रात करीब 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने प्रतापनगर इलाके में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने पत्थरबाजी भी की. साथ ही बदमाशों ने गाड़ियों और दुकानों के शीशे भी तोड़ दिए.
इस घटना से मौके पर तनाव का माहौल हो गया. जिसके बाद भयभीत लोगों ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन, पुलिस घटना के काफी घण्टों बाद मौके पर पहुंची. जिसके चलते लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा गया. वहीं, लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर विरोध जताया.
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शहर भर में नाकाबंदी करवाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन, बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. जबकि लोगों ने पूरी घटना का फोटो और वीडियो पुलिस को सौंप दिया है. लेकिन, उसमें रात के अंधेरे के कारण बदमाशों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं.
पढ़ें- ACB की बड़ी कार्रवाई..सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप
इसके साथ ही पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. वहीं, इस घटना ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया है. पुलिस रात से लेकर सुबह तक बदमाशों की खोजबीन करती रही, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.