ETV Bharat / city

3 नवंबर को होगा निगम चुनाव के 1116 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, विजय जुलूस पर रहेगी रोक - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में रविवार को दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मंगलवार को निगम चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे शुरू होगी. दोनों नगर निगमों में 250 वार्डों में 1116 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला मंगलवार को हो जाएगा.

Municipal Election Results, Jaipur Municipal Corporation Election
मंगलवार को होगा निगम चुनाव के 1116 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:45 PM IST

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में रविवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मंगलवार को निगम चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे शुरू होगी. दोनों नगर निगमों में 250 वार्डों में 1116 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला मंगलवार को हो जाएगा.

मंगलवार को होगा निगम चुनाव के 1116 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

राजस्थान कॉलेज में नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों में 686 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा और कॉमर्स कॉलेज में नगर निगम हेरिटेज के 100 वार्डों में 430 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. शुरुआत में सुबह 9.30 बजे 25 वार्डों के परिणाम आ जाएंगे. दोपहर 12 बजे तक पूरे 250 वार्डों में तस्वीर साफ हो जाएगी. अंतिम चरण मतदान के बाद जयपुर की जनता को भी परिणाम का इंतजार है. दोपहर तक साफ हो जाएगा कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के 250 कौनसी पार्टी की शहरी सरकार बनेगी. अंतिम नतीजों के लिए करीब 2 से 3 बजे तक का समय लग सकता है.

पढ़ें- गुर्जर आंदोलन के चलते दूसरे दिन भी बाधित रहा यातायात, यात्रियों को हुई परेशानी

प्रशासन ने भी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं, ताकि मतगणना के बाद आने वाले नतीजों के बाद किसी तरह की कोई घटना न होने पाए. राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सभी ईवीएम मशीन राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में रखी गई है. राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में 25 कमरों में 250 टेबलों पर 478 राउंड में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. मतगणना के लिए 25 रिटर्निग अधिकारियों की डयूटी लगी है.

कॉमर्स कॉलेज में नगर निगम हेरिटेज की मतगणना 10 कमरों में होगी. वहीं, राजस्थान कॉलेज में ग्रेटर के लिए 15 कक्ष निर्धारित किए गए हैं. इन सभी कक्षों में 10-10 वार्डों की मतगणना होगी. दोनों ही परिसरों में प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता को वार्डवाइज अलग-अलग समय पर बुलाया गया है. इससे एक साथ परिसर में भीड़ भी नहीं होगी. एक वार्ड की गणना के दौरान उस कक्ष के दूसरे वार्ड से संबंधित प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता अपनी बारी का इंतजार अन्य जगह पर करेंगे. एक वार्ड की गणना होने पर कंट्रोल रूम से अनांउस कर उन्हें संबंधित जगह बुलाया जाएगा. जिस भी वार्ड की गणना हो जाएगी, उससे संबंधित बाहरी लोगों को परिसर से बाहर जाना होगा.

विजय जुलूस पर रहेगी रोक...

निगम चुनावों की मतगणना के बाद विजयी जुलूस पर रोक रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि धारा 144 एवं कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए निर्वाचित हुए प्रत्याशियों की ओर से किसी भी तरह के विजय जुलूस पर रोक रहेगी. मतगणना स्थल एवं अन्यत्र भी 5 से अधिक व्यक्तियों के समूह में एकत्रित होने पर रोक है.

हेरिटेज नगर निगम...

  • कुल वार्ड-100
  • कुल मतदाता- 932908
  • वोट डाला- 539368
  • मतदान प्रतिशत- 57.82
  • कुल प्रत्याशी- 430

नगर निगम ग्रेटर...

  • कुल वार्ड -150
  • कुल मतदाता- 1229201
  • वोट डाला -716787
  • मतदान प्रतिशत 58.31
  • कुल प्रत्याशी- 686

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में रविवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मंगलवार को निगम चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे शुरू होगी. दोनों नगर निगमों में 250 वार्डों में 1116 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला मंगलवार को हो जाएगा.

मंगलवार को होगा निगम चुनाव के 1116 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

राजस्थान कॉलेज में नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों में 686 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा और कॉमर्स कॉलेज में नगर निगम हेरिटेज के 100 वार्डों में 430 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. शुरुआत में सुबह 9.30 बजे 25 वार्डों के परिणाम आ जाएंगे. दोपहर 12 बजे तक पूरे 250 वार्डों में तस्वीर साफ हो जाएगी. अंतिम चरण मतदान के बाद जयपुर की जनता को भी परिणाम का इंतजार है. दोपहर तक साफ हो जाएगा कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के 250 कौनसी पार्टी की शहरी सरकार बनेगी. अंतिम नतीजों के लिए करीब 2 से 3 बजे तक का समय लग सकता है.

पढ़ें- गुर्जर आंदोलन के चलते दूसरे दिन भी बाधित रहा यातायात, यात्रियों को हुई परेशानी

प्रशासन ने भी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं, ताकि मतगणना के बाद आने वाले नतीजों के बाद किसी तरह की कोई घटना न होने पाए. राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सभी ईवीएम मशीन राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में रखी गई है. राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में 25 कमरों में 250 टेबलों पर 478 राउंड में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. मतगणना के लिए 25 रिटर्निग अधिकारियों की डयूटी लगी है.

कॉमर्स कॉलेज में नगर निगम हेरिटेज की मतगणना 10 कमरों में होगी. वहीं, राजस्थान कॉलेज में ग्रेटर के लिए 15 कक्ष निर्धारित किए गए हैं. इन सभी कक्षों में 10-10 वार्डों की मतगणना होगी. दोनों ही परिसरों में प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता को वार्डवाइज अलग-अलग समय पर बुलाया गया है. इससे एक साथ परिसर में भीड़ भी नहीं होगी. एक वार्ड की गणना के दौरान उस कक्ष के दूसरे वार्ड से संबंधित प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता अपनी बारी का इंतजार अन्य जगह पर करेंगे. एक वार्ड की गणना होने पर कंट्रोल रूम से अनांउस कर उन्हें संबंधित जगह बुलाया जाएगा. जिस भी वार्ड की गणना हो जाएगी, उससे संबंधित बाहरी लोगों को परिसर से बाहर जाना होगा.

विजय जुलूस पर रहेगी रोक...

निगम चुनावों की मतगणना के बाद विजयी जुलूस पर रोक रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि धारा 144 एवं कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए निर्वाचित हुए प्रत्याशियों की ओर से किसी भी तरह के विजय जुलूस पर रोक रहेगी. मतगणना स्थल एवं अन्यत्र भी 5 से अधिक व्यक्तियों के समूह में एकत्रित होने पर रोक है.

हेरिटेज नगर निगम...

  • कुल वार्ड-100
  • कुल मतदाता- 932908
  • वोट डाला- 539368
  • मतदान प्रतिशत- 57.82
  • कुल प्रत्याशी- 430

नगर निगम ग्रेटर...

  • कुल वार्ड -150
  • कुल मतदाता- 1229201
  • वोट डाला -716787
  • मतदान प्रतिशत 58.31
  • कुल प्रत्याशी- 686
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.