ETV Bharat / city

कोटा- जयपुर -कोटा एक्सप्रेस का शुक्रवार को होगा उद्घाटन, ट्रेन हिसार स्टेशन तक होगी संचालित - कोटा- जयपुर-कोटा एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन ने कोटा- जयपुर-कोटा एक्सप्रेस रेल सेवा शुरु किया है. ये ट्रेन लोहारू और चूरू होकर इस हिसार स्टेशन तक संचालित होगी. इसका उद्घाटन 17 जनवरी को होगा.

कोटा- जयपुर-कोटा एक्सप्रेस, kota jaipur kota express train
कोटा- जयपुर-कोटा एक्सप्रेस शुरु
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 6:46 AM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा- जयपुर-कोटा एक्सप्रेस रेल सेवा शुरु कर रहा है. ये ट्रेन वाया लोहारू और चूरू होकर इस हिसार स्टेशन तक संचालित होगी. यह ट्रेन 4 दिन लोहारू और 3 दिन चुरू होकर चलेगी. 17 जनवरी को ट्रेन उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा के रूप में संचालित होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि स्पेशल गाड़ी संख्या 04735 चूरू- हिसार स्पेशल 17 जनवरी को चूरू से 9:35 पर रवाना होकर 12:00 बजे हिसार स्टेशन पहुंचेगी.

कोटा- जयपुर-कोटा एक्सप्रेस शुरु

गाड़ी संख्या 19807 कोटा- जयपुर /हिसार वाया लोहारू 18 जनवरी से सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को कोटा से 00.05 बजे रवाना होकर 11:50 पर हिसार पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 19808 हिस्सार /जयपुर- कोटा वाया लोहारू 18 जनवरी से सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को हिसार से 16:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:20 पर कोटा पहुंचेगी.

पढे़ंः पोस्टर पॉलिटिक्स पर बोले ओम माथुर, कहा- अब कार्यक्रम भी व्यक्ति केंद्रित हो रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है

गाड़ी संख्या 19813 कोटा-जयपुर /हिसार वाया चूरू 19 जनवरी से मंगलवार, शुक्रवार, और रविवार को कोटा से 00.05 बजे रवाना होकर 11:50 पर हिसार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19814 हिसार/ जयपुर-कोटा वाया चूरू 19 जनवरी से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को हिसार से 16:35 रवाना होकर अगले दिन 5:20 पर कोटा पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 7 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड के डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.

जयपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा- जयपुर-कोटा एक्सप्रेस रेल सेवा शुरु कर रहा है. ये ट्रेन वाया लोहारू और चूरू होकर इस हिसार स्टेशन तक संचालित होगी. यह ट्रेन 4 दिन लोहारू और 3 दिन चुरू होकर चलेगी. 17 जनवरी को ट्रेन उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा के रूप में संचालित होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि स्पेशल गाड़ी संख्या 04735 चूरू- हिसार स्पेशल 17 जनवरी को चूरू से 9:35 पर रवाना होकर 12:00 बजे हिसार स्टेशन पहुंचेगी.

कोटा- जयपुर-कोटा एक्सप्रेस शुरु

गाड़ी संख्या 19807 कोटा- जयपुर /हिसार वाया लोहारू 18 जनवरी से सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को कोटा से 00.05 बजे रवाना होकर 11:50 पर हिसार पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 19808 हिस्सार /जयपुर- कोटा वाया लोहारू 18 जनवरी से सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को हिसार से 16:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:20 पर कोटा पहुंचेगी.

पढे़ंः पोस्टर पॉलिटिक्स पर बोले ओम माथुर, कहा- अब कार्यक्रम भी व्यक्ति केंद्रित हो रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है

गाड़ी संख्या 19813 कोटा-जयपुर /हिसार वाया चूरू 19 जनवरी से मंगलवार, शुक्रवार, और रविवार को कोटा से 00.05 बजे रवाना होकर 11:50 पर हिसार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19814 हिसार/ जयपुर-कोटा वाया चूरू 19 जनवरी से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को हिसार से 16:35 रवाना होकर अगले दिन 5:20 पर कोटा पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 7 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड के डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.

Intro:जयपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा- जयपुर-कोटा एक्सप्रेस रेल सेवा वाया लोहारू और चूरू होकर इस हिसार स्टेशन तक संचालित होगी। 4 दिन यह ट्रेन वाया लोहारू और 3 दिन वाया चुरू होकर संचालित होगी। 17 जनवरी को यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा के रूप में संचालित होगी।


Body:उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उद्घाटन स्पेशल गाड़ी संख्या 04735 चूरू- हिसार स्पेशल 17 जनवरी को चूरू से 9:35 पर रवाना होकर 12:00 बजे हिसार स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 19807 कोटा- जयपुर /हिसार वाया लोहारू 18 जनवरी से सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को कोटा से 00.05 बजे रवाना होकर 11:50 पर हिसार पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19808 हिस्सार /जयपुर- कोटा वाया लोहारू 18 जनवरी से सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को हिसार से 16:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:20 पर कोटा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 19813 कोटा-जयपुर /हिसार वाया चूरू 19 जनवरी से मंगलवार, शुक्रवार, व रविवार को कोटा से 00.05 बजे रवाना होकर 11:50 पर हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19814 हिसार/ जयपुर -कोटा वाया चूरू 19 जनवरी से मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को हिसार से 16:35 रवाना होकर अगले दिन 5:20 पर कोटा पहुंचेगी। इस रेल सेवा में 1 सेकंड मय थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 7 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड के डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.