ETV Bharat / city
परिवहन विभाग के लिए ही मुसिबत बनी एक अगस्त से शुरू की गई डाक योजना...समय से नहीं पहुंंच रहे आरसी - postal scheme 1 August jaipur
परिवहन विभाग की एक अगस्त से शुरू हुई डाक योजना अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है. परिवहन विभाग में रोजना 450 आरसी और लाइसेंस बनाये जाते हैं. लेकिन, वो लोगों तक नहीं पंहुच पा रहे हैं. ऐसे में श्राद्ध पक्ष निकलते ही दिवाली तक वाहनों की खरीद का आंकड़ा बढ़ जाएगा तो जो आरसी 15 से 20 दिन में लोगों को मिल रही थी आंकड़ा बढ़ जाने से 1 महीने में भी आरसी हाथ नहीं आएगी और लोग परेशान होंगे.
जयपुर डाक योजना मुसीबत , postal scheme jaipur
By
Published : Sep 24, 2019, 4:00 PM IST
जयपुर. एक अगस्त से शुरू हुई परिवहन विभाग की डाक योजना अभी भी लोगों के लिए दुखदाई बनी हुई है. इस बीच अगले महीने दिवाली आ रही जो कि अधिकारियों की चिंता और बढ़ा रही है. कारण यह है कि दिवाली पर जयपुर में वाहनों की खरीद दोगुनी हो जाएगी. ऐसे में आरसी संख्या ज्यादा होने पर अव्यवस्था भी होगी.
1 अगस्त से शुरू हुई डाक योजना बनी परिवहन विभाग के लिए मुसीबत जयपुर में डीलरों के यहां से खरीदे जाने वाले नॉन ट्रांसपोर्ट वाहनों की आरसी प्रिंट होने झालाना परिवहन कार्यालय ही जाती है. 450 आरसी रोज प्रिंट होकर डाक विभाग जा रही है. इस काम में महज एक कर्मचारी लगा है.
लोगों को घरों तक की आरसी 15 से 20 दिन में मिल रही है. श्राद्ध पक्ष निकलते ही दिवाली तक वाहनों की खरीद का आंकड़ा बढ़ जाएगा. बता दें, इस बीच लोगों को 1 महीने में भी आरसी हाथ नहीं आएगी और लोग परेशान भी होंगे. इधर, दिवाली के त्यौहार को देखते हुए आरटीओ स्तर पर कोई तैयारी भी नहीं की गई है.
पढ़ेंः आर्टिकल 370 हटने से सचिन पायलट को भी खुश होना चाहिए : गडकरी
पिछले 5 साल दीवाली में ये रही वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या
- 2015: 1 नवंबर से 15 नवंबर - 13 हजार
- 2016 : 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर- 16 हजार
- 2017: 1 अक्टूबर से 25 अक्टूबर- 22 हजार
- 2018: 15 अक्टूबर से 10 नवंबर- 23 हजार
ऐसे समझिए आरटीओ में क्यों आ रही परेशनी
- 20 दिन बाद अभी लोगों को मिल रही आरसी और लाइसेंस
- 500 आरसी औसतन रोज निकल रही
- 10000 आरसी आरटीओ और डाक के बीच घूम रही है
- 15 दिन बाद ही 1000 आरसी रोज आएंगी आरटीओ
- 20,000 से अधिक आरसी अटक जाएंगी दिवाली पर
- 20 से 25 लोग रोज आरटीओ में लगा रहे आरसी और लाइसेंस को लेकर चक्कर
पढ़ेंः PM मोदी ने उड़ाई विदेश नीति की धज्जियां : गहलोत
इस तरह से आरटीओ कर सकता है समाधान
आरटीओ में डाक व्यवस्था की अलग से सेल बने. जहां लोग आकर पूछताछ कर सकें और सभी पीड़ितों को संतुष्टि पूर्ण जवाब मिल सके. स्पीड पोस्ट से जाने के बाद भी डाक 20 दिन में नहीं पहुंच रहे.
आरटीओ में डाक व्यवस्था में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे लाइसेंस और आरसी के काम जल्दी हो सकेंगे. साथ ही डाक विभाग की ओर से दिए जाने वाला ट्रैकिंग नंबर 5 दिन तक भी काम नहीं करता यह 24 घंटे बाद ही काम करे.
जयपुर. एक अगस्त से शुरू हुई परिवहन विभाग की डाक योजना अभी भी लोगों के लिए दुखदाई बनी हुई है. इस बीच अगले महीने दिवाली आ रही जो कि अधिकारियों की चिंता और बढ़ा रही है. कारण यह है कि दिवाली पर जयपुर में वाहनों की खरीद दोगुनी हो जाएगी. ऐसे में आरसी संख्या ज्यादा होने पर अव्यवस्था भी होगी.
1 अगस्त से शुरू हुई डाक योजना बनी परिवहन विभाग के लिए मुसीबत जयपुर में डीलरों के यहां से खरीदे जाने वाले नॉन ट्रांसपोर्ट वाहनों की आरसी प्रिंट होने झालाना परिवहन कार्यालय ही जाती है. 450 आरसी रोज प्रिंट होकर डाक विभाग जा रही है. इस काम में महज एक कर्मचारी लगा है.
लोगों को घरों तक की आरसी 15 से 20 दिन में मिल रही है. श्राद्ध पक्ष निकलते ही दिवाली तक वाहनों की खरीद का आंकड़ा बढ़ जाएगा. बता दें, इस बीच लोगों को 1 महीने में भी आरसी हाथ नहीं आएगी और लोग परेशान भी होंगे. इधर, दिवाली के त्यौहार को देखते हुए आरटीओ स्तर पर कोई तैयारी भी नहीं की गई है.
पढ़ेंः आर्टिकल 370 हटने से सचिन पायलट को भी खुश होना चाहिए : गडकरी
पिछले 5 साल दीवाली में ये रही वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या
- 2015: 1 नवंबर से 15 नवंबर - 13 हजार
- 2016 : 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर- 16 हजार
- 2017: 1 अक्टूबर से 25 अक्टूबर- 22 हजार
- 2018: 15 अक्टूबर से 10 नवंबर- 23 हजार
ऐसे समझिए आरटीओ में क्यों आ रही परेशनी
- 20 दिन बाद अभी लोगों को मिल रही आरसी और लाइसेंस
- 500 आरसी औसतन रोज निकल रही
- 10000 आरसी आरटीओ और डाक के बीच घूम रही है
- 15 दिन बाद ही 1000 आरसी रोज आएंगी आरटीओ
- 20,000 से अधिक आरसी अटक जाएंगी दिवाली पर
- 20 से 25 लोग रोज आरटीओ में लगा रहे आरसी और लाइसेंस को लेकर चक्कर
पढ़ेंः PM मोदी ने उड़ाई विदेश नीति की धज्जियां : गहलोत
इस तरह से आरटीओ कर सकता है समाधान
आरटीओ में डाक व्यवस्था की अलग से सेल बने. जहां लोग आकर पूछताछ कर सकें और सभी पीड़ितों को संतुष्टि पूर्ण जवाब मिल सके. स्पीड पोस्ट से जाने के बाद भी डाक 20 दिन में नहीं पहुंच रहे.
आरटीओ में डाक व्यवस्था में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे लाइसेंस और आरसी के काम जल्दी हो सकेंगे. साथ ही डाक विभाग की ओर से दिए जाने वाला ट्रैकिंग नंबर 5 दिन तक भी काम नहीं करता यह 24 घंटे बाद ही काम करे.
Intro:जयपुर एंकर-- 1 अगस्त से शुरू हुई परिवहन विभाग के डाक योजना अभी भी लोगों के लिए दुखदाई बनी हुई है,,,, इस बीच अगले महीने आ रही दिवाली अधिकारियों की चिंता और बढ़ा रही है,,,,,,, कारण यह है कि दिवाली पर जयपुर में वाहनों की खरीद दोगुनी हो जाएगी,,,,,,, ऐसे में आरसी संख्या ज्यादा होने पर व्यवस्था भी होगी,,,,,
Body:जयपुर-- जयपुर में डीलरों के यहां से खरीदे जाने वाले नॉन ट्रांसपोर्ट वाहनों की आरसी प्रिंट होने झालाना परिवहन कार्यालय ही जाती है ,,,,,,,450 आरसी रोज प्रिंट होकर डाक विभाग जा रही है ,,,,,,,इस काम में महज एक कर्मचारी लगा है ,,,,,,,,लोगों को घरों तक की आरसी 15 से 20 दिन में मिल रही है,,,,,, श्राद्ध पक्ष निकलते ही वाहनों की खरीद पर आंकड़ा बढ़ जाएगा,,,,,, दिवाली तक वाहनों की खरीद होगी ,,,,,,,इस बीच लोगों को 1 महीने में भी आरसी हाथ नहीं आएगी ,,,,,लोग परेशान होंगे ,,,,,,,इधर दिवाली के त्यौहार को देखते हुए आरटीओ स्तर पर कोई तैयारी भी नहीं की गई है,,,,,,
--पिछले 5 साल दीवाली में ये रही वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या
2015: 1 नवंबर से 15 नवंबर -- 13 हज़ार
2016 : 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर:16 हज़ार
2017: 1 अक्टूबर से 25 अक्टूबर: 22 हज़ार
2018: 15 अक्टूबर से 10 नवंबर:: 23 हज़ार
-- ऐसे समझिए आरटीओ में क्यों आ रही परेशनी
20 दिन बाद अभी लोगों को मिल रही आरसी और लाइसेंस
500 आरसी औसतन रोज निकल रही
10000 आरसी आरटीओ और डाक के बीच घूम रही है
15 दिन बाद ही 1000 आरसी रोज आएंगी आरटीओ
20,000 से अधिक आरसी अटक जाएंगी दिवाली पर
20 से 25 लोग रोज ऑडियो में लगा रहे आरसी और लाइसेंस को लेकर चक्कर
-- इस तरह से आरटीओ कर सकता है समाधान
आरटीओ में डाक व्यवस्था की अलग से सेल बने,,,,,जहां लोग आकर पूछताछ कर सके,,,, और सभी पीड़ितों को संतुष्टि पूर्ण जवाब मिल सके,,,
आरटीओ में डाक व्यवस्था में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे लाइसेंस और आरसी के काम जल्दी हो सकेंगे
डाक विभाग की ओर से दिए जाने वाला ट्रैकिंग नंबर 5 दिन तक भी काम नहीं करता यह 24 घंटे बाद ही काम करें
स्पीड पोस्ट से जाने के बाद भी डाक 20 दिन में नहीं पहुंच रही समय से पहुंचने चाहिए
Conclusion: