जयपुर. देश-प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच विजयादशमी पर यानी आज होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन का कार्यक्रम नहीं हुआ है. हालांकि, शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संघ से जुड़ी अलग-अलग शाखाओं में किया गया, लेकिन बेहद संक्षिप्त और छोटा कार्यक्रम रखा गया है. वहीं विश्व हिंदू परिषद कार्यालय भारतीय भवन में भी दुर्गा वाहिनी की ओर से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय यानी नागपुर में भी शस्त्र पूजन का कार्यक्रम बेहद संक्षिप्त हुआ, लेकिन वहां संघ प्रमुख द्वारा दिया गया. संबोधन ऑनलाइन तरीके से देशभर में आरएसएस की सभी शाखाओं और से जुड़े स्वयंसेवकों ने सुना. जयपुर प्रांत में भी संघ से जुड़ी शाखाओं में प्रचारक और स्वयंसेवकों ने पारंपरिक तरीके से शस्त्र पूजन किया क्योंकि कोरोन के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी तय किया था कि इस बार पथ संचलन सहित कोई बड़ा आयोजन ना हो.
हर वर्ष विजयदशमी के दिन देशभर में संघ से जुड़ी शाखा हो द्वारा पथ संचलन निकाला जाता है. इसमें हर स्थान पर सैकड़ों की तादात में स्वयंसेवक कदमताल मिलाते हुए इसमें शामिल होते हैं. विजयदशमी पर्व के दिन ही संघ का स्थापना दिवस भी माना जाता है.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी किया शस्त्र पूजन
भारत माता मंदिर में भी शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ. यहां विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक तरीके से शस्त्र पूजन कर एक दूसरे को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी. यह कार्यक्रम दुर्गा वाहिनी की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में दुर्गा वाहिनी से जुड़ी बहने शामिल हुई.