जयपुर. पूरे देश और दुनिया भर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और डॉक्टरों का यही कहना है कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने से ही कोरोना से बचा जा सकता है और इसके लिए जन जागरूकता फैलाना बहुत आवश्यक है. इस जन जागरूकता को देखते हुए जयपुर के चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने गांधी जयंती पर गांधी का एक चित्र बनाया है.
जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मास्क पहने हुए हैं. चंद्रगुप्त प्रकाश गुप्ता का कहना है कि यदि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी होते तो वे आम जनता को मास्क पहनने का संदेश देते हुए इसी तरह से जागरूक करते. चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में गांधी जी का 150 वी जयंती वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसे देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक चित्र बनाया है.
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना लगातार फैलता जा रहा है. गांधी जी के चेहरे पर मास्क लगाकर यह संदेश दिया जा रहा है कि वर्तमान में कोरोना की सबसे बड़ी दवाई या वैक्सीन यही मास्क है. मास्क पहन कर ही कोरोना से बच सकते हैं.
चंद्र प्रकाश गुप्ता की ओर से बनाया बापू का मास्क पहने यह चित्र महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बापू के जीवन पर आयोजित होने वाले पेंटिंग एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया जाएगा. इस गांधी प्रदर्शनी के संयोजक निवाई विधायक प्रशांत बैरवा है.
पढ़ेंः हाथरस मामले को लेकर सड़क पर उतरी राजस्थान कांग्रेस
बता दें कि चंद्र प्रकाश गुप्ता वर्षों से चित्र बनाते आ रहे हैं. गुप्ता पिछले 21 सालों से शहीद जवानों के चित्र बनाकर उनके परिजनों को भेंट करते आ रहे हैं. गुप्ता खुद इसके लिए शहीदों के गांव जाते है. अब तक 270 से ज्यादा शहीदों के चित्र बनाकर वे उनके परिजनों को भेंट कर चुके हैं. गुप्ता ने कोरोना काल में कुछ कोरोना योद्धाओं के तेल चित्र भी बनाए थे.