ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की 151वीं जयंतीः चित्रकार ने बनाई महात्मा गांधी पोट्रेट, मास्क पहने दिख रहे राष्ट्रपिता

देश भर में शुक्रवार को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. इस कड़ी में जयपुर में चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक अनोखी चित्र बनाई है. जिसमें गांधी जी ने मास्क पहना हुआ है. इस चित्र के जरिए उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया है.

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 1:06 PM IST

चित्रकार ने बनाई गांधी की पेंटिग, Painter made Gandhi's painting
चित्रकार ने बनाई गांधी की पेंटिग

जयपुर. पूरे देश और दुनिया भर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और डॉक्टरों का यही कहना है कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने से ही कोरोना से बचा जा सकता है और इसके लिए जन जागरूकता फैलाना बहुत आवश्यक है. इस जन जागरूकता को देखते हुए जयपुर के चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने गांधी जयंती पर गांधी का एक चित्र बनाया है.

चित्रकार ने बनाई गांधी की पेंटिग

जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मास्क पहने हुए हैं. चंद्रगुप्त प्रकाश गुप्ता का कहना है कि यदि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी होते तो वे आम जनता को मास्क पहनने का संदेश देते हुए इसी तरह से जागरूक करते. चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में गांधी जी का 150 वी जयंती वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसे देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक चित्र बनाया है.

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना लगातार फैलता जा रहा है. गांधी जी के चेहरे पर मास्क लगाकर यह संदेश दिया जा रहा है कि वर्तमान में कोरोना की सबसे बड़ी दवाई या वैक्सीन यही मास्क है. मास्क पहन कर ही कोरोना से बच सकते हैं.

चंद्र प्रकाश गुप्ता की ओर से बनाया बापू का मास्क पहने यह चित्र महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बापू के जीवन पर आयोजित होने वाले पेंटिंग एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया जाएगा. इस गांधी प्रदर्शनी के संयोजक निवाई विधायक प्रशांत बैरवा है.

पढ़ेंः हाथरस मामले को लेकर सड़क पर उतरी राजस्थान कांग्रेस

बता दें कि चंद्र प्रकाश गुप्ता वर्षों से चित्र बनाते आ रहे हैं. गुप्ता पिछले 21 सालों से शहीद जवानों के चित्र बनाकर उनके परिजनों को भेंट करते आ रहे हैं. गुप्ता खुद इसके लिए शहीदों के गांव जाते है. अब तक 270 से ज्यादा शहीदों के चित्र बनाकर वे उनके परिजनों को भेंट कर चुके हैं. गुप्ता ने कोरोना काल में कुछ कोरोना योद्धाओं के तेल चित्र भी बनाए थे.

जयपुर. पूरे देश और दुनिया भर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और डॉक्टरों का यही कहना है कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने से ही कोरोना से बचा जा सकता है और इसके लिए जन जागरूकता फैलाना बहुत आवश्यक है. इस जन जागरूकता को देखते हुए जयपुर के चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने गांधी जयंती पर गांधी का एक चित्र बनाया है.

चित्रकार ने बनाई गांधी की पेंटिग

जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मास्क पहने हुए हैं. चंद्रगुप्त प्रकाश गुप्ता का कहना है कि यदि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी होते तो वे आम जनता को मास्क पहनने का संदेश देते हुए इसी तरह से जागरूक करते. चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में गांधी जी का 150 वी जयंती वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसे देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक चित्र बनाया है.

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना लगातार फैलता जा रहा है. गांधी जी के चेहरे पर मास्क लगाकर यह संदेश दिया जा रहा है कि वर्तमान में कोरोना की सबसे बड़ी दवाई या वैक्सीन यही मास्क है. मास्क पहन कर ही कोरोना से बच सकते हैं.

चंद्र प्रकाश गुप्ता की ओर से बनाया बापू का मास्क पहने यह चित्र महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बापू के जीवन पर आयोजित होने वाले पेंटिंग एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया जाएगा. इस गांधी प्रदर्शनी के संयोजक निवाई विधायक प्रशांत बैरवा है.

पढ़ेंः हाथरस मामले को लेकर सड़क पर उतरी राजस्थान कांग्रेस

बता दें कि चंद्र प्रकाश गुप्ता वर्षों से चित्र बनाते आ रहे हैं. गुप्ता पिछले 21 सालों से शहीद जवानों के चित्र बनाकर उनके परिजनों को भेंट करते आ रहे हैं. गुप्ता खुद इसके लिए शहीदों के गांव जाते है. अब तक 270 से ज्यादा शहीदों के चित्र बनाकर वे उनके परिजनों को भेंट कर चुके हैं. गुप्ता ने कोरोना काल में कुछ कोरोना योद्धाओं के तेल चित्र भी बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.