जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में शुक्रवार को अस्पताल से ड्यूटी पूरी कर घर लौट रही एक महिला नर्सिंग कर्मी का मोबाइल बाइक सवार एक बदमाश द्वारा छीनकर भागने का प्रयास किया गया. महिला ने मुस्तैदी दिखाते हुए बदमाश की बाइक को पीछे से पकड़ लिया, जिसके चलते संतुलन बिगड़ने पर बदमाश नीचे गिर गया.
इसके बाद बदमाश बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला. हालांकि बदमाश महिला नर्सिंग कर्मी का मोबाइल छीन कर ले जाने में कामयाब रहा. सूचना पर पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस ने बदमाश की बाइक को अपने कब्जे में लेकर जब जांच की तो वह बाइक भी चोरी की पाई गई.
इस पूरे प्रकरण को लेकर महिला नर्सिंग कर्मी सीता वर्मा द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. पीड़ित महिला ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह जयपुरिया अस्पताल में नर्सिंग कर्मी है और शुक्रवार देर शाम अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद पैदल ही घर जा रही थी. जब वह सरस पुलिया के पास पहुंची तभी पीछे से बाइक पर आए एक बदमाश ने उनके हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और भागने लगा.
पढ़ें- सीकर में नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला, नामजद रिपोर्ट दर्ज
महिला ने बदमाश की बाइक को पीछे से पकड़ लिया और ऐसे में संतुलन बिगड़ने पर बदमाश बाइक सहित नीचे गिर गया. महिला जब तक बदमाश को पकड़ पाती, तब तक बदमाश उठ कर महिला का मोबाइल लेकर मौके से भाग निकला. बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस की जांच में वह बाइक भी चोरी की पाई गई है. फिलहाल प्रकरण में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.