जयपुर. बनीपार्क निवासी पीड़ित महिला कीर्ति खंडेलवाल ने नाहरगढ़ थाने में चेन स्नेचिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित महिला की रिपोर्ट के मुताबिक नाहरगढ़ थाना इलाके में जयलाल मुंशी के रास्ते के पास शॉपिंग करने गई थी.
घर वापस लौटने के समय बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला के गले में पड़ी चेन तोड़ ली. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं जयपुर के संजय सर्किल थाना इलाके में भी मोबाइल स्नेचिंग की वारदात सामने आई हैं.
दो स्कूटी पर सवार बदमाशों ने राह चलते व्यक्ति का मोबाइल छीन कर फरार हो गए. पीड़ित सांगानेर निवासी रामेश्वर प्रसाद ने मोबाइल स्नेचिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- ये दशक का पहला सत्र, भारत के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण
एटीएम से 20 हजार रुपए की ठगी
राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एटीएम से 20 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति के एटीएम कार्ड को बदलकर बदमाशों ने 20,000 रुपए ठग लिए हैं. पीड़ित बाबूलाल शर्मा ने ब्रह्मपुरी थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक रामगढ़ मोड़ के पास स्थित एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गया था, जहां पर पहले से ही कुछ युवक मौजूद थे. जिन्होंने मदद के बहाने बातों में उलझा कर कार्ड बदल लिया. इसके बाद खाते से 20,000 रुपये की ठगी कर फरार हो गए. पुलिस एटीएम बूथ पर लगे अंदर और बाहर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.