जयपुर. रोडवेज के कार्यरत कर्मचारी 1 जनवरी 2022 से सातवें वेतनमान (7th pay commission in rajasthan) का लाभ लेने को तैयार है. वहीं, रिटायर्ड कर्मचारी वर्ष 2016 से सातवां वेतनमान का लाभ देने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी और कार्यरत कर्मचारी आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं.
राजस्थान सरकार ने एक जनवरी 2022 से रोडवेज के कर्मचारियों से सातवां वेतन लगाने की बात कही थी, लेकिन राजस्थान रोडवेज रिटायर कर्मचारी महासंघ की ओर से सरकार से मांग की जा रही है कि 2016 से ही सातवां वेतन लगाया जाए.
राजस्थान रोडवेज में कार्यरत कर्मचारी और राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से 1 जनवरी 2022 से सातवें वेतन आयोग का परिलाभ देने का स्वागत किया गया है. राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजीव शर्मा ने कहा है कि सेवारत रोडवेज कर्मचारी सरकार के निर्णय से सहमत है.