ETV Bharat / city

REET Candidate Protest: प्रदर्शन के दौरान 3 बेरोजगारों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती...रीट के पद 50 हजार करने की मांग

रीट के पद 50 हजार करने की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना (protest on shaheed smarak jaipur) दे रहे प्रदर्शनकारियों में से 3 की तबीयत (health of 3 unemployed deteriorated) बिगड़ गई. तीनों एसएमएस अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया.

REET Candidate Protest
3 बेरोजगारों की तबीयत बिगड़ी
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:11 PM IST

जयपुर. रीट के पद 50 हजार करने के लिए पिछले एक महीने से शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन (protest on shaheed smarak jaipur) चल रहा है. प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को 3 प्रदर्शनकारियों की तबीयत खराब (health of 3 unemployed deteriorated) हो गई. तीनों को एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) ले जाकर भर्ती किया गया.

रीट शिक्षक भर्ती में पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने के लिए जयपुर के शहीद स्मारक पर लगातार एक महीने से बेरोजगार अभ्यर्थियों का धरना चल रहा है. कड़ाके की ठंड में भी यह बेरोजगार अभ्यर्थी लगातार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी शामिल हैं. रात को भी बेरोजगार अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था और रीट के पद 50 हजार करने की मांग की थी.

पढ़ें. Gehlot government 3RD Year Anniversary: मुख्य कार्यक्रम 18 दिसम्बर को जयपुर में होगा...CM गहलोत खोलेंगे सौगातों का पिटारा

गुरुवार को सर्दी लगने के कारण इनमें से 3 अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई. इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. तीनों अभ्यर्थी जालोर, झालावाड़ और बारां के बताए जा रहे हैं. रीट अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को लेकर लिखित में आदेश नहीं दिया जाता है तब तक धरना जारी रहेगा. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पर उन्हें पूरा विश्वास है और 17 दिसंबर को उनकी सरकार के तीन साल होने के अवसर पर वे रीट के पद 50 हजार कर बेरोजगारों को तोहफा दे सकते हैं.

बेरोजगारों की मांग है कि रीट परीक्षा 2019 के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किए जाएं. उनका कहना है कि यह भर्ती लंबे समय बाद निकली थी और कई बार फॉर्म को री-ओपन कर अभ्यर्थियों की संख्या इसमें ज्यादा कर दी गई थी.

जयपुर. रीट के पद 50 हजार करने के लिए पिछले एक महीने से शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन (protest on shaheed smarak jaipur) चल रहा है. प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को 3 प्रदर्शनकारियों की तबीयत खराब (health of 3 unemployed deteriorated) हो गई. तीनों को एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) ले जाकर भर्ती किया गया.

रीट शिक्षक भर्ती में पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने के लिए जयपुर के शहीद स्मारक पर लगातार एक महीने से बेरोजगार अभ्यर्थियों का धरना चल रहा है. कड़ाके की ठंड में भी यह बेरोजगार अभ्यर्थी लगातार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी शामिल हैं. रात को भी बेरोजगार अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था और रीट के पद 50 हजार करने की मांग की थी.

पढ़ें. Gehlot government 3RD Year Anniversary: मुख्य कार्यक्रम 18 दिसम्बर को जयपुर में होगा...CM गहलोत खोलेंगे सौगातों का पिटारा

गुरुवार को सर्दी लगने के कारण इनमें से 3 अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई. इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. तीनों अभ्यर्थी जालोर, झालावाड़ और बारां के बताए जा रहे हैं. रीट अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को लेकर लिखित में आदेश नहीं दिया जाता है तब तक धरना जारी रहेगा. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पर उन्हें पूरा विश्वास है और 17 दिसंबर को उनकी सरकार के तीन साल होने के अवसर पर वे रीट के पद 50 हजार कर बेरोजगारों को तोहफा दे सकते हैं.

बेरोजगारों की मांग है कि रीट परीक्षा 2019 के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किए जाएं. उनका कहना है कि यह भर्ती लंबे समय बाद निकली थी और कई बार फॉर्म को री-ओपन कर अभ्यर्थियों की संख्या इसमें ज्यादा कर दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.