जयपुर. राजधानी के आदर्शनगर स्थित सूरज मैदान में गुरु नानक साहिब जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में चल रहे महान गुरमत समागम का रविवार को समापन हुआ. इस समागम का रहिरास साहिब जी के पाठ से शुभारंभ हुआ. इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया.
इस मौके पर दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी, गुरविंदर सिंह, जोरा सिंह, गुरुद्वारा दुखनिवारण, साहिब पटियाला से सुखबीर सिंह, दिल्ली से साहिब सतपाल सिंह ने अपने मनोहर कीर्तन के साथ संगत को निहाल किया. वहीं कपूरथला के कथा वाचक गुरदीप सिंह ने गुरु इतिहास से संगतों को जोड़ा.
पढ़ें: श्रीगंगानगर: विवेकानंद जयंती पर युवाओं को किया सम्मानित, रक्तदान शिविर का भी आयोजन
समागम में गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश साहिब के उपरांत नितनेम की पांच बाणियों का गायन भी हुआ. जयपुर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और समूह साध संगत की तरफ से ये दो दिवसीय गुरमत समागम आयोजित हुआ. जहां कीर्तन दीवान को जत्थेदार दरबार साहिब अमृतसर से गुरबचन सिंह लाल ने विशेष रूप से समागम में शिरकत की.