ETV Bharat / city

महान गुरमत समागम का हुआ समापन, हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल - 550th Prakash Parv of Guru Nanak Sahib

जयपुर में रविवार को गुरु नानक साहिब जी के 550वें प्रकाश पर्व पर महान गुरमत समागम का समापन हुआ. यह कार्यक्रम आदर्शनगर स्थित सूरज मैदान में हुआ.

महान गुरमत समागम, Great Gurmat Conference
महान गुरमत समागम समापन
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 10:50 PM IST

जयपुर. राजधानी के आदर्शनगर स्थित सूरज मैदान में गुरु नानक साहिब जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में चल रहे महान गुरमत समागम का रविवार को समापन हुआ. इस समागम का रहिरास साहिब जी के पाठ से शुभारंभ हुआ. इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया.

महान गुरमत समागम का हुआ समापन

इस मौके पर दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी, गुरविंदर सिंह, जोरा सिंह, गुरुद्वारा दुखनिवारण, साहिब पटियाला से सुखबीर सिंह, दिल्ली से साहिब सतपाल सिंह ने अपने मनोहर कीर्तन के साथ संगत को निहाल किया. वहीं कपूरथला के कथा वाचक गुरदीप सिंह ने गुरु इतिहास से संगतों को जोड़ा.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: विवेकानंद जयंती पर युवाओं को किया सम्मानित, रक्तदान शिविर का भी आयोजन

समागम में गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश साहिब के उपरांत नितनेम की पांच बाणियों का गायन भी हुआ. जयपुर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और समूह साध संगत की तरफ से ये दो दिवसीय गुरमत समागम आयोजित हुआ. जहां कीर्तन दीवान को जत्थेदार दरबार साहिब अमृतसर से गुरबचन सिंह लाल ने विशेष रूप से समागम में शिरकत की.

जयपुर. राजधानी के आदर्शनगर स्थित सूरज मैदान में गुरु नानक साहिब जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में चल रहे महान गुरमत समागम का रविवार को समापन हुआ. इस समागम का रहिरास साहिब जी के पाठ से शुभारंभ हुआ. इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया.

महान गुरमत समागम का हुआ समापन

इस मौके पर दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी, गुरविंदर सिंह, जोरा सिंह, गुरुद्वारा दुखनिवारण, साहिब पटियाला से सुखबीर सिंह, दिल्ली से साहिब सतपाल सिंह ने अपने मनोहर कीर्तन के साथ संगत को निहाल किया. वहीं कपूरथला के कथा वाचक गुरदीप सिंह ने गुरु इतिहास से संगतों को जोड़ा.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: विवेकानंद जयंती पर युवाओं को किया सम्मानित, रक्तदान शिविर का भी आयोजन

समागम में गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश साहिब के उपरांत नितनेम की पांच बाणियों का गायन भी हुआ. जयपुर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और समूह साध संगत की तरफ से ये दो दिवसीय गुरमत समागम आयोजित हुआ. जहां कीर्तन दीवान को जत्थेदार दरबार साहिब अमृतसर से गुरबचन सिंह लाल ने विशेष रूप से समागम में शिरकत की.

Intro:जयपुर. राजधानी के आदर्शनगर स्थित सूरज मैदान में गुरु नानक साहिब जी के 550 से प्रकाश पर्व के उपलक्ष में चल रहे महान गुरमत समागम का रविवार को समापन हुआ. इस समागम का रहिरास साहिब जी के पाठ से शुभारंभ हुआ. इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में देशभर के सिख समाज के महिला, पुरुष और युवा शामिल हुए.


Body:इस मौके पर समागम में दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी, गुरविंदर सिंह, जोरा सिंह, गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब पटियाला से सुखबीर सिंह, दिल्ली से साहिब सतपाल सिंह ने अपने मनोहर कीर्तन के साथ संगत को निहाल किया. वही कपूरथला के कथा वाचक गुरदीप सिंह ने गुरु इतिहास से संगतो को जोड़ा. समागम में गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश साहिब के उपरांत नितनेम की पांच बाणियो का गायन भी हुआ. साथ ही तदुपरांत दरबार साहिब अमृतसर साहिब हजूरी रागी, गुरिंदर सिंह आसा की वार का कीर्तन से प्रारंभ किया गया.

जयपुर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और समूह साध संगत की तरफ से ये दो दिवसीय गुरमत समागम आयोजित हुआ. जहां कीर्तन दीवान को जत्थेदार दरबार साहिब अमृतसर से गुरबचन सिंह लाल ने विशेष रूप से समागम में शिरकत की और साधसंगत को अपने मनोहर कीर्तन व प्रवचनों से निहाल किया.

बाइट- रविंद्रपाल सिंह, संरक्षक, जयपुर सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी



Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.