जयपुर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार सुबह छोटीकाशी के आराध्य देव गोविंद देव जी के मंदिर पहुंचे. सपत्नीक मंदिर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र ने ठाकुर जी की पूजा-आराधना की. इस दौरान राज्यपाल के सादगी भरे व्यक्तित्व को देखकर हर कोई हैरान रह गया. राज्यपाल कलराज मिश्र बिना किसी प्रोटोकॉल और लवाजमे के गोविंददेव जी मंदिर पहुंचे. वहीं मंदिर प्रवक्ता अंजन कुमार गोस्वामी ने राज्यपाल को विशेष पूजा-अर्चना करवाई.
इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यपाल मिश्र ने कहा कि यह देवभूमि है, शौर्य और साहित्य की भूमि है. भगवान श्रीकृष्ण भी मथुरा आते हैं और मैं भी उत्तर प्रदेश का निवासी हूं. ऐसे में सबसे पहले जयपुर के आराध्य देव के दर्शन करने पहुंचा हूं. राज्यपाल पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश जी का आशीर्वाद लिया था.
यह भी पढ़ें : ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की
साथ ही राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश तरक्की के रास्ते पर चले और प्रत्येक नागरिक खुशहाल रहें, यही ईश्वर से कामना है. यहां वो केवल दर्शन करने आए थे, लेकिन विशेष पूजा का भी लाभ मिल गया. जिससे काफी अच्छा लगा. ठाकुर जी की शरण में पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र ने करीब आधे घंटे तक गोविंददेव जी की पूजा-आराधना की और प्रदेश में खुशहाली की कामना की.
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 कलेक्टर सहित 70 आईएएस का तबादला
बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र बिना किसी लवाजमे के गोविंददेव जी मंदिर पहुंचे. उनकी ये सादगी भक्तों को भी लुभा गई. वहीं आज रविवार का अवकाश होने से मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी थी. वहीं हर कोई अचंभित था कि प्रदेश के राज्यपाल एक सामान्य श्रद्धालु की तरह गोविंददेव जी के दर्शन करने पहुंचे. वहीं पूजा के बाद मंदिर प्रवक्ता अंजन कुमार गोस्वामी ने प्रभु गोविंददेव जी की तस्वीर और प्रसाद राज्यपाल कलराज मिश्र को भेंट किया. राज्यपाल ने यह भी कहा कि उनकी देवालयों व देवस्थानों में गहरी आस्था है और प्रदेश के देव स्थलों का दर्शन आगे भी करते रहेंगे.