जयपुर. पूर्व महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने 14 अप्रैल से दोनों नगर निगम में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान दोबारा शुरू करने का आग्रह करते हुए महापौर, उपमहापौर और आयुक्त को पत्र लिखा. निगम मुख्यालय के साथ ही निगम जोन कार्यालयों पर भी इसकी शुरुआत करने का आग्रह किया. 31 अक्टूबर 2017 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर नगर निगम मुख्यालय पर एक ऐतिहासिक शुरुआत की गई थी. देशभर में जयपुर नगर निगम ऐसा पहला सरकारी कार्यालय था, जिसमें सुबह राष्ट्रगीत और शाम को राष्ट्रगान की शुरुआत की गई थी.
सुबह 9:58 पर राष्ट्रगीत के साथ कार्यालय में काम शुरू किया जाता था और शाम 5:58 पर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रप्रेम को हृदय में लेकर अपने परिवार में जाने की परंपरा शुरू की गई थी. इस प्रयोग को देशभर में सराहा गया और 50 से ज्यादा नगर निगम और सरकारी संस्थानों में इस तरह की शुरुआत की गई थी. हालांकि दो निगम बनने के बाद निगम मुख्यालयों पर ये परंपरा खत्म हो गई, जिसे लेकर शनिवार को पूर्व महापौर और सांगानेर विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के महापौर, उपमहापौर और आयुक्त को पत्र लिखा और आग्रह किया कि 14 अप्रैल 2021 को संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती से निगम कार्यालयों पर दोबारा राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान होने की परंपरा शुरू की जाए.
यह भी पढ़ें- खुद को राजस्थान का तथाकथित गांधी कहने वाले CM गहलोत को भरी दोपहरी में लालटेन लेकर ढूंढ रहे हैं: सांसद मीणा
उन्होंने कहा कि ये अखंडता और अस्मिता के प्रतीक भी हैं और बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि भी है. इससे कर्मचारियों में राष्ट्रभक्ति, कार्य के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता बढ़ती है और कार्य स्थल पर एक वर्किंग एनवायरमेंट और वर्किंग कल्चर का भी निर्माण होता है. ग्रेटर नगर निगम में तो उसके लिए पहले ही इक्विपमेंट भी लगे हुए हैं. पूर्व महापौर ने राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को नगर निगम मुख्यालय सहित सभी जोन कार्यालयों पर भी शुरू करने का आग्रह किया.