जयपुर. नगर निगम चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस की नई टीम या पदाधिकारियों का एलान अब तक नहीं हुआ है. मुख्य सचेतक महेश जोशी का मानना है कि कांग्रेस कमेटियों के गठन का टिकट वितरण पर कोई असर नहीं होता क्योंकि टिकट वितरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ऑब्जर्वर की रहती है.
जोशी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के दिशा-निर्देश पर आपस में विधायक और प्रमुख नेता राय मशवरा कर मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कांग्रेस को जिताएंगे. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जोशी ने यह भी विश्वास जताया कि कोरोना काल और मौजूदा सरकार की ओर से जनता के लिए किए गए सेवा कार्य के चलते कांग्रेस इन सभी नगर निगमों में चुनाव जीतेगी.
पढ़ें- राजस्थान : नगर निगम चुनाव छोटे, लेकिन बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर...
कोरोना काल में भाजपा ने नहीं किया सेवा कार्यः महेश जोशी
महेश जोशी के अनुसार बीजेपी भले ही कोरोना काल में जनसेवा की दुहाई देकर आगामी चुनाव जीतने का दावा करती हो, लेकिन वह गलत है क्योंकि कोरोना काल के दौरान बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं ने कोई सेवा कार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि स्थिति तो यह थी कि बीजेपी के विधायकों ने अपने विधायक फंड का उपयोग भी इस सेवा कार्यों में पूरी तरह नहीं किया. जोशी के अनुसार बीजेपी के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं.
'चुनाव में प्रतिष्ठा नहीं जिम्मेदारी होती है'
जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम के चुनाव को वहां के प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखने के सवाल पर भी जोशी ने कहा यह सब मीडिया की देन है क्योंकि कांग्रेस के नेता इन चुनाव को प्रतिष्ठा से नहीं बल्कि अपनी जिम्मेदारी के रूप में देखते हैं. जहां बात जिम्मेदारी की होती है तो उसमें अपनी पूरी ताकत लगाकर पार्टी को जिताने की कोशिश करते हैं.
'टिकट ना मिलने पर कार्यकर्ता निराश ना हो'
पत्रकारों से बातचीत के दौरान महेश जोशी ने कहा कि इन चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिल पाए वह निराश ना हों क्योंकि आगे उन्हें अन्य कार्यों में भी मौका मिलेगा. उनकी प्रतिभाओं का सदुपयोग पार्टी अन्य तरीके से भी करेगी.