ETV Bharat / city

आ गई 'सांसें' : गुजरात से जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पहुंची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कोरोना से कटके दौर में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.

North Western Railway Oxygen Supply
कनकपुरा स्टेशन पहुंची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 12, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर. बुधवार को गुजरात के हापा से ऑक्सीजन एक्सप्रेस जयपुर मंडल के कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पर गुजरात के हापा से जयपुर के लिए पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन दो ऑक्सीजन टैंकर लेकर बुधवार शाम को अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा होते हुए जयपुर पहुंची.

North Western Railway Oxygen Supply
कम यात्री भार के कारण रेल सेवाएं रद्द

इन टैंकरों में कुल 36.44 मिट्रिक टन ऑक्सीजन भरा है. फुलेरा स्टेशन पर ऑक्सीजन टैंकर के चालकों को खाना और पीने का पानी उपलब्ध कराया गया. जयपुर से यह टैंकर बाय रोड आगरा उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे.

कम यात्री भार के कारण रेल सेवाएं रद्द

कोरोना महामारी के चलते रेलवे में लगातार यात्री भार कम होता जा रहा है. यात्री भार कम होने से रेलवे प्रशासन की ओर से कई रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. तो कई रेल सेवाओं के फेरों में कमी की जा रही है.

  • 1. गाडी संख्या 02473, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • 2. गाडी संख्या 02474, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-स्पेशल 18 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • 3. गाड़ी संख्या 02486, श्रीगंगानगर- नांदेड स्पेशल 15 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • 4. गाडी संख्या 02485, नांदेड़-श्रीगंगानगर स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • 5. गाड़ी संख्या 02440, श्रीगंगानगर- नांदेड़ स्पेशल 14 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • 6. गाड़ी संख्या 02439, नांदेड़-श्रीगंगानगर स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक रद्द

फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • 1. गाड़ी संख्या 02065, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 14 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी.
  • 2. गाड़ी संख्या 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल 14 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी.
  • 3. गाड़ी संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 15 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुधवार और शनिवार को संचालित होगी.
  • 4. गाड़ी संख्या 02457, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर शुक्रवार और सोमवार को संचालित होगी.
  • 5. गाड़ी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर गुरुवार और रविवार को संचालित होगी.
  • 6. गाड़ी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर शुक्रवार और सोमवार को संचालित होगी.
  • 7. गाड़ी संख्या 02471, श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोमवार और बुधवार को संचालित होगी.
  • 8. गाड़ी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल 18 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार और गुरूवार को संचालित होगी.
  • 9. गाड़ी संख्या 04731, दिल्ली-बठिंडा स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोमवार और बुधवार को संचालित होगी.
  • 10. गाड़ी संख्या 04732, दिल्ली-बठिंडा स्पेशल 18 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार और गुरूवार को संचालित होगी.

जयपुर. बुधवार को गुजरात के हापा से ऑक्सीजन एक्सप्रेस जयपुर मंडल के कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पर गुजरात के हापा से जयपुर के लिए पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन दो ऑक्सीजन टैंकर लेकर बुधवार शाम को अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा होते हुए जयपुर पहुंची.

North Western Railway Oxygen Supply
कम यात्री भार के कारण रेल सेवाएं रद्द

इन टैंकरों में कुल 36.44 मिट्रिक टन ऑक्सीजन भरा है. फुलेरा स्टेशन पर ऑक्सीजन टैंकर के चालकों को खाना और पीने का पानी उपलब्ध कराया गया. जयपुर से यह टैंकर बाय रोड आगरा उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे.

कम यात्री भार के कारण रेल सेवाएं रद्द

कोरोना महामारी के चलते रेलवे में लगातार यात्री भार कम होता जा रहा है. यात्री भार कम होने से रेलवे प्रशासन की ओर से कई रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. तो कई रेल सेवाओं के फेरों में कमी की जा रही है.

  • 1. गाडी संख्या 02473, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • 2. गाडी संख्या 02474, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-स्पेशल 18 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • 3. गाड़ी संख्या 02486, श्रीगंगानगर- नांदेड स्पेशल 15 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • 4. गाडी संख्या 02485, नांदेड़-श्रीगंगानगर स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • 5. गाड़ी संख्या 02440, श्रीगंगानगर- नांदेड़ स्पेशल 14 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • 6. गाड़ी संख्या 02439, नांदेड़-श्रीगंगानगर स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक रद्द

फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • 1. गाड़ी संख्या 02065, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 14 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी.
  • 2. गाड़ी संख्या 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल 14 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी.
  • 3. गाड़ी संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 15 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुधवार और शनिवार को संचालित होगी.
  • 4. गाड़ी संख्या 02457, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर शुक्रवार और सोमवार को संचालित होगी.
  • 5. गाड़ी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर गुरुवार और रविवार को संचालित होगी.
  • 6. गाड़ी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर शुक्रवार और सोमवार को संचालित होगी.
  • 7. गाड़ी संख्या 02471, श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोमवार और बुधवार को संचालित होगी.
  • 8. गाड़ी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल 18 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार और गुरूवार को संचालित होगी.
  • 9. गाड़ी संख्या 04731, दिल्ली-बठिंडा स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोमवार और बुधवार को संचालित होगी.
  • 10. गाड़ी संख्या 04732, दिल्ली-बठिंडा स्पेशल 18 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार और गुरूवार को संचालित होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.