जयपुर. सिंधी कैंप बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारी की लापरवाही से एक परीक्षार्थी की उंगली कट गई. आरोप है कि रोडवेज कर्मचारी की लापरवाही से परीक्षार्थी उंगली कट कर अलग हो गई.
पीड़ित परीक्षार्थी कमल ने बताया कि वह अपना आईडी कार्ड दिखाकर रोडवेज बस का टिकट मांग रहा था. टिकट काउंटर पर कर्मचारी ने दबंगई दिखाते हुए पहले तो उससे दुर्व्यवहार किया और फिर तैश में आकर टिकट विंडो तेजी से बंद कर दी. टिकट विंडो के बंद होने से परीक्षार्थी की उंगली कटकर अलग हो गई.
पीड़ित का आरोप है कि उंगली कटने के बाद भी रोडवेज कर्मचारी ने निर्दयता दिखाई. रोडवेज कर्मचारी ने कहा उंगली कट गई तो क्या हुआ, अपनी कटी उंगली को लेकर रवाना हो जा. पीड़ित परीक्षार्थी कमल 6 साल बाद निकली वैकेंसी की परीक्षा देने के लिए जयपुर आया था.
पढ़ें- ब्लैकमेलर तांत्रिक : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक से मांगे 40 लाख..मामला दर्ज
उंगली कट जाने की वजह से परीक्षार्थी कमल परीक्षा भी नहीं दे पाया. घटना के बाद कटी हुई उंगली लेकर पीड़ित परीक्षार्थी सिंधी कैंप थाने पर पहुंचा. पीड़ित ने थाने में रोडवेज कर्मचारी चंद्रभान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार करवाया. थाने में मामला पहुंचने के बाद आनन-फानन में रोडवेज कर्मचारी मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित का मेडिकल मुआयना करवाया गया है. फिलहाल सिंधी कैंप थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.