ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन की सैलरी दान करेंगे JDA कर्मचारी - Corona Virus

जयपुर में लॅाकडाउन के निर्देश के बाद JDA ने 31 मार्च तक ऑफलाइन नीलामी को स्थगित कर दिया है. साथ ही जेडीए के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में 1 दिन का वेतन देने का फैसला लिया है.

JDA, जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  jaipur news
JDA ने स्थगित किए ऑफलाइन नीलामी
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 1:18 PM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने लॉकडाउन के आदेशों की पालना में 31 मार्च तक पृथ्वीराज नगर योजना में आयोजित शिविर स्थगित कर दी गई है. साथ ही जेडीए द्वारा की जाने वाली ऑफलाइन नीलामी को भी स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, इस दौरान ई-नीलामी चालू रहेगी. वहीं जेडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में 1 दिन का वेतन देने का फैसला लिया है.

JDA ने स्थगित किए ऑफलाइन नीलामी

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस आपदा को लेकर लॅाकडाउन का आह्वान किया है. जिसके बाद JDA के अधिकारी और कर्मचारियों ने आपसी सहमति से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1 दिन का वेतन देने की घोषणा की है. साथ ही JDA से जुड़े बिल्डर्स एसोसिएशन से भी अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की है. जेडीए द्वारा राजस्व के लिए की जाने वाली नीलामी प्रक्रिया के तहत सिर्फ ई-ऑक्शन की प्रक्रिया जारी रहेगी. जबकि ऑफलाइन नीलामी 31 मार्च और आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है. जबकि जेडीए क्षेत्राधिकार के सभी पार्क बंद कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें. कोरोना का असर: कोटपूतली में सड़क के लिए चल रहा धरना स्थगित

राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडॉउन के आदेशों की पालना में पृथ्वीराज नगर योजना में आयोजित किए जाने वाले सभी शिविरों को भी स्थगित कर दिया गया है. साथ ही जेडीए क्षेत्राधिकार के सभी पार्क और उद्यानों को भी आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है.

जेडीए ने राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के आदेशों की पालना में 31 मार्च तक पट्टे, नाम हस्तांतरण, लीज मुक्ति, प्रमाण पत्र आदि के लिए जेडीए वेबसाइट पर आवेदन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की है. वहीं लॉकडाउन के दौरान जनसुनवाई भी स्थगित रहेगी.

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने लॉकडाउन के आदेशों की पालना में 31 मार्च तक पृथ्वीराज नगर योजना में आयोजित शिविर स्थगित कर दी गई है. साथ ही जेडीए द्वारा की जाने वाली ऑफलाइन नीलामी को भी स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, इस दौरान ई-नीलामी चालू रहेगी. वहीं जेडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में 1 दिन का वेतन देने का फैसला लिया है.

JDA ने स्थगित किए ऑफलाइन नीलामी

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस आपदा को लेकर लॅाकडाउन का आह्वान किया है. जिसके बाद JDA के अधिकारी और कर्मचारियों ने आपसी सहमति से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1 दिन का वेतन देने की घोषणा की है. साथ ही JDA से जुड़े बिल्डर्स एसोसिएशन से भी अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की है. जेडीए द्वारा राजस्व के लिए की जाने वाली नीलामी प्रक्रिया के तहत सिर्फ ई-ऑक्शन की प्रक्रिया जारी रहेगी. जबकि ऑफलाइन नीलामी 31 मार्च और आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है. जबकि जेडीए क्षेत्राधिकार के सभी पार्क बंद कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें. कोरोना का असर: कोटपूतली में सड़क के लिए चल रहा धरना स्थगित

राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडॉउन के आदेशों की पालना में पृथ्वीराज नगर योजना में आयोजित किए जाने वाले सभी शिविरों को भी स्थगित कर दिया गया है. साथ ही जेडीए क्षेत्राधिकार के सभी पार्क और उद्यानों को भी आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है.

जेडीए ने राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के आदेशों की पालना में 31 मार्च तक पट्टे, नाम हस्तांतरण, लीज मुक्ति, प्रमाण पत्र आदि के लिए जेडीए वेबसाइट पर आवेदन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की है. वहीं लॉकडाउन के दौरान जनसुनवाई भी स्थगित रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.