जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में बदमाशों ने एक एटीएम को गैस कटर से काट लाखों रुपए लूटकर ले जाने का प्रकरण सामने आया है. बुधवार देर रात एटीएम में कैश इंस्टॉल करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी. ताज्जुब की बात तो यह है कि बदमाशों ने एटीएम लूट की वारदात को किस दिन और किस वक्त अंजाम दिया गया, यह सवाल ही जयपुर पुलिस के लिए एक बड़ी पहेली बना हुआ है.
एडिशन पुलिस हमेशा कायम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटकर लाखों रुपए की राशि लूट ली. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही एटीएम में 8 लाख रुपए डाले गए थे. जब बुधवार देर रात एटीएम में कैश इंस्टॉल करने वाली एजेंसी के कर्मचारी दोबारा एटीएम में राशि डालने पहुंचे, तब उन्हें वारदात का पता चला.
यह भी पढ़ें- देश का पहला अस्पताल, जहां बच्चों के लिए लेप्रोस्कोपी सर्जरी, यूरोडायनेमिक स्टडी और पोर्टेबल इको की सुविधा जल्द
इस पूरे प्रकरण में बैंक की लापरवाही सामने आई है. एटीएम केबिन में न तो कोई सीसीटीवी लगाया गया है, और न ही कोई सायरन सिक्योरिटी सिस्टम. वहीं, एटीएम की सुरक्षा में बैंक की ओर से किसी गार्ड की भी तैनाती नहीं की गई है. अब ऐसे में बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस नहीं जुटा पा रही है. बदमाशों ने वारदात को किस दिन और किस वक्त अंजाम दिया है, अब तक इसका भी पता नहीं चल पाया है.